Ahmedabad Air Crash Update: अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे में 265 लोगों की जान चली गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि लोगों के चिथड़े उड़ गए। जहां सबकुछ जलकर राख हो गया। उसी बीच रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भगवत गीता बरामद हुई।
Bhagavad Gita Found Safe: 12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसा इतना भयावह था कि कई शवों की पहचान तक मुश्किल हो रही है और इसके लिए डीएनए सैंपल लेकर शव परिजनों को सौंपे जा रहे हैं। हादसा इतना दर्दनाक था कि लोगों के चिथड़े उड़ गए। जहां सबकुछ जलकर राख हो गया।
उसी बीच रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भगवत गीता बरामद हुई. ये किसी चमत्कार से कम नहीं है कि सब खाक हो गया लेकिन धार्मिक ग्रंथ भगवत गीता को हल्की सी भी आंच नहीं आई। इस की वीडीओ अब सोशल मीडीया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हाथ में भगवत गीता की किताब लिए नजर आ रहा है. आस-पास देखा जा सकता है कि चारों तरह मलबा नजर आ रहा है.
वीडियो में मलबे के ढेर के बीच एक व्यक्ति भगवत गीता की किताब को हाथ में उठाकर दिखाता है. न उसमें कोई जलने का निशान था और न ही कोई पन्ना फटा हुआ था. लोगों ने इसे भगवान का चमत्कार बताया और सोशल मीडिया पर श्रद्धा के साथ प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने कहा, “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय”, तो किसी ने इसे आस्था की ताकत बताया. शख्स अफने हाथ से पन्ने पलट कर दिखा रहा है कि किताब में कुछ नहीं हुआ है. जैसे का तैसे बचा हुआ दिख रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.
इस हादसे ने एक ओर जहां पूरे देश को शोक में डुबो दिया है, वहीं भगवत गीता की सलामती ने लोगों के मन में एक नई आस्था और विश्वास का संचार किया है। बता दें कि, राहत और बचाव कार्य पूरी रात चला और सैकड़ों कर्मी मौके पर जुटे रहे। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।