IND vs PAK: इस मैच को देखने के लिए फैन्स काफी उत्सुक हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच जब कभी भी मैच होता है तो रोमांच चरम पर होता है।
India vs Pakistan, Asia Cup 2025: इंतजार का पल समाप्त होने के बेहद करीब है. भारत और पाकिस्तान की टीम जल्द ही एशिया कप के ग्रुप चरण में आमने-सामने होने वाली है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में खेला जाएगा। आगामी मुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं। भारतीय टीम के रणबांकुरे तो एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पूर्व ही पाकिस्तानी टीम डरी हुई है। इसका अंदाजा वहां के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों की बातचीत से लगाया जा सकता है। शोएब अख्तर, मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ी पहले ही टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार बता रहे हैं। उनका मानना है कि मौजूदा समय में जिस फॉर्म के साथ भारतीय टीम चल रही है। उसको मात दे पाना बहुत मुश्किल है।
आंकड़ों में भी आगे है भारतीय टीम
तैयारी ही नहीं भारतीय टीम आंकड़ों में भी पाकिस्तान से आगे नजर आ रही है। एशिया कप में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 19 मैच खेले गए। इस बीच भारतीय टीम को 10, जबकि पाकिस्तानी टीम को छह मुकाबलों में कामयाबी मिली है, जो कि टीम इंडिया के वर्चस्व को दर्शाता है।
यही नहीं एशिया कप के तहत टी20 फॉर्मेट में भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए हैं। जहां भारतीय टीम ने दो, जबकि पाकिस्तान ने एक मैच में जीत हासिल की है।
एशिया कप 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह
पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम