Haryana News: अभय सिंह चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला ने शिकायत में बताया कि उन्हें रात करीब 11 बजे एक भारतीय नंबर से एक मिस्ड व्हाट्सएप कॉल आई, जिसके बाद ब्रिटेन के एक नंबर से एक धमकी भरा वॉइस नोट आया।
Abhay Chautala Received a Death Threatening Call: हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं। इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला को वॉइस मैसेज के माध्यम से भेजी गई। मैसेज में आरोपी बोल रहा है किअपने पिता को समझ लो वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा। इसके बाद कर्ण चौटाला ने चंडीगढ़ सेक्टर 3 पुलिस थाने में शिकायत दी है।
आरोपी ने अभय चौटाला के छोटे बेटे कर्ण सिंह चौटाला के फोन पर वॉइस नोट भेजा। जिसमें कहा कि- वो मेरे रास्ते में न आएं, नहीं तो उनको भी प्रधान (नफे सिंह राठी) के पास भेज देंगे। यह नंबर UK का बताया जा रहा है।
बेटे ने चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। 2 साल पहले भी अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई। उनके बड़े बेटे अर्जुन चौटाला रानियां से विधायक हैं, जबकि छोटे बेटे कर्ण सिंह चौटाला सिरसा में जिला परिषद के चेयरमैन हैं।
शिकायत में कर्ण चौटाला ने क्या कहा
अभय सिंह चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला ने शिकायत में बताया कि उन्हें रात करीब 11 बजे एक भारतीय नंबर से एक मिस्ड व्हाट्सएप कॉल आई, जिसके बाद ब्रिटेन के एक नंबर से एक धमकी भरा वॉइस नोट आया। उसी नंबर से अभय चौटाला के निजी सचिव को भी संदेश भेजा गया, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि यह “आखिरी नोटिस” है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
कर्ण चौटाला ने कहा कि उनके पिता को मिली यह पहली धमकी नहीं है। जुलाई 2023 में, अभय चौटाला को जींद में हरियाणा परिवर्तन यात्रा के दौरान भी ऐसी ही धमकी मिली थी, जिसके लिए मामला दर्ज किया गया था और उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी।