Patna Airport Incident: पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार की रात एक बड़ा विमान हादसा टल गया है। विमान में 173 यात्री सवार थे लेकिन पायलट की सूझबूझ के कारण सभी यात्रियों की जान बच गई।
IndiGo Plane At Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार (15 जुलाई) की रात को इंडिगो विमान एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। दरअसल, दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2482 लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गई। पायलट ने विमान को फिर से टेकऑफ कर दिया।
इस विमान की लैंडिग के दौरान ओवरशूट करने की नौबत आ गई और पायलेट को दोबारा विमान उड़ाने का फैसला लेना पड़ा। विमान में 173 लोग सवार थे। पायलट की सूझबूझ से पटना एयरपोर्ट में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट रनवे को टच करते हुए लैंडिंग के लिए तय टच पॉइंट से थोड़ा आगे निकल गई। इस वजह से बड़ा हादसा हो सकता था।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2482 मंगलवार की रात पटना एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार होने से बाल बाल बची। दरअसल, विमान ने रनवे पर उतरने के दौरान रनवे को टच किया लेकिन लैंडिंग के लिए तय टच पॉइंट से थोड़ा आगे निकल गया। पायलट को लगा कि बची हुई रन वे की लंबाई मे वो विमान को रोक नहीं सकेगा। ऐसे मे पायलट ने सूझ बूझ दिखाते हुए रनवे को टच करने के तुरंत बाद विमान को ऊपर उठा लिया। फिर हवा में दो-तीन चक्कर लगाने के बाद रात 9 बजे वापस की सुरक्षित लैंडिंग करा ली। इस दौरान विमान में 173 यात्री सवार थे।
यहां देखें वीडियो
क्यों हुई ऐसी घटना?
पटना एयरपोर्ट का रनवे अपेक्षाकृत छोटा है। इसलिए विमान की गति रनवे पर नियंत्रित नहीं रह पाती। रनवे लंबा करने के लिए आसपास की सरकारी जमीन को लेने की कवायद पिछले कुछ दिनों से चल भी रही है।
हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि यह एक मानक गो-अराउंड प्रक्रिया थी, जो पायलटों द्वारा असुरक्षित लैंडिंग से बचने के लिए अपनाई जाती है। इस घटना से किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ और हवाई अड्डे पर सभी संचालन सुचारू रूप से चलते रहे। इंडिगो ने इस पेशेवर और सुरक्षित निर्णय के लिए अपने पायलट की सराहना की है।