Air India Flight: भले ही एयरलाइन की तरफ से यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत निर्णय लिया गया हो लेकिन अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
Air India Express Flight Delay: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से कोलकाता जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या IX 1511 में तकनीकी खराबी आने के कारण टेकऑफ रोक दिया गया। जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइट को गाजियाबाद से कोलकाता के लिए उड़ान भरनी थी। तकनीकी गड़बड़ी के कारण फ्लाइट पिछले एक घंटे से रनवे पर रुकी है।
इस घटना को लेकर एयर इंडिया की तरफ से बयान जारी किया गया है। जिसमें उसने कहा कि हमारी कोलकाता-हिंडन फ्लाइट मूल रूप से निर्धारित विमान में खराबी के कारण देरी से संचालित हुई। यात्रियों को पूर्ण रिफंड के साथ कैंसिलेशन या यात्रा रीशेड्यूल का ऑप्शन दिया गया. हमें इस असुविधा के लिए खेद है।
टेकऑफ के कुछ सेकेंड बाद हादसा
हाल ही में 12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान AI171 हादसे का शिकार हो गया था। टेकऑफ के कुछ सेकेंड बाद ही यह विमान क्रैश हो गया. यह हादसा क्यों और किस वजह से हुआ, फिलहाल इसकी जांच की जा रही लेकिन विमान की कम ऊंचाई और उसकी कम स्पीड, लैंडिंग गियर का नीचे रहना इस बात की ओर इशारा करता है कि टेकऑफ के दौरान विमान की सेटिंग्स में गलती हुई।
इस हादसे में करीब 270 लोगों की मौत हो गई। इस विमान में 242 लोग सवार थे। इनमें से 241 की मौत हो गई जबकि एक शख्स जिंदा बच गया। वह सीट नंबर 11A पर बैठा था। इसके अलावा मेडिकल हॉस्टल परिसर में भी 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।