Anshul Kamboj News: करनाल के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिली। रणजी में 10 विकेट लेने वाले अंशुल को 23 जुलाई को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।
Anshul Kamboj in Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम में हरियाणा के करनाल जिले के होनहार तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज का चयन हुआ है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। यह चयन टीम के दो गेंदबाजों आकाशदीप और अर्शदीप के चोटिल होने के कारण हुआ है। अंशुल की इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिवार और जिले में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है।
अंशुल कंबोज को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी उन्हें बधाई दी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंशुल से वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत कर उन्हें टीम इंडिया में चयन की शुभकामनाएं दीं।
सीएम सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इंग्लैंड में चल रही टेस्ट मैच सीरीज के लिए करनाल के लाल अंशुल कंबोज का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होना समस्त हरियाणा वासियों के लिए गर्व और उल्लास का विषय है। हरियाणा की माटी में खेलकर इस मुकाम तक पहुंचने वाले होनहार बेटे अंशुल को आज वीडियो कॉल के माध्यम से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अर्शदीप की जगह टीम में मिली एंट्री
दरअसल, इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य अर्शदीप सिंह ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने 24 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। अंशुल की हालिया फॉर्म और भारत-ए टीम में प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया।
रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में एक ही पारी में लिए 10 विकेट
अंशुल कंबोज का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है. उन्होंने अब तक 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 विकेट झटके हैं। हाल ही में वह भारत-ए टीम का भी हिस्सा थे, जहां उन्होंने दो तीन दिवसीय मैचों में कुल पांच विकेट लिए थे। इसके अलावा, लिस्ट-ए के 25 मुकाबलों में 40 विकेट और 30 टी-20 मैचों में 34 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। अंशुल उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में एक ही पारी में 10 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी।
23 जुलाई को हो सकता है डेब्यू
जानकारी के अनुसार, अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में मौका दिया जा सकता है। यह मैच 23 जुलाई से शुरू होगा, और यदि सब कुछ ठीक रहा, तो अंशुल उसी दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करेंगे।