Panchkula News: वन विभाग की टीम किसी अन्य तेंदुए की तलाश के लिए रिहायशी व आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
Leopard Cub Rescued in Pinjore: पंचकूला जिले के पिंजौर में शिवलोक मंदिर के पास एक तेंदुए का शावक दिखाई दिया। शावक को कुछ कुत्ते नोच रहे थे, इसके साथ ही लोगों में डर का माहौल बन गया। लोगों ने तेंदुए के बच्चे को कुत्तों के झुंड से बचाया।
तेंदुए के शावक को देखकर लोग घबरा गए, लेकिन तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शावक को सुरक्षित रेस्क्यू कर पिंजौर गार्डन में पहुंचाया गया। शावक मिलने के बाद वन विभाग ने पूरे पिंजौर इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है।
वन विभाग की टीम किसी अन्य तेंदुए की तलाश के लिए रिहायशी व आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है। वन विभाग की टीम आश्वस्त होने के प्रयास में जुटी है कि कहीं कोई अन्य तेंदुए का बच्चा तो वहां मौजूद नहीं है। वन्य अधिकारी के अनुसार, हो सकता है कि तेंदुआ संभवत अपनी मां और दूसरे बच्चे के साथ पानी पीने नदी किनारे आया होगा, जहां से वो भटक गया।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
तेंदुए के रिहायशी क्षेत्र में पहुंचने के बाद से जहां एक ओर वन विभाग का तलाशी अभियान जारी है, वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने पिंजौर क्षेत्र में वन्यजीवों की सक्रियता को लेकर आमजन से सतर्क रहने की अपील की है। गौरतलब है कि इससे पहले भी जिला पंचकूला के जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों से वन्य जीव रिहायशी क्षेत्रों में घुसते रहे हैं। मानसून के समय वन्य जीवों की रिहायशी क्षेत्रों में आने की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती हैं।