इससे पहले पठानकोट से नकली सोना खरीदकर अमृतसर में ढ़ाबा मालिक को 2.5 लाख में बेचा था
पंचकूला: पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन व डीसीपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में सैक्टर-16 पुलिस चौकी की टीम ने नकली सोना असली बताकर लोगों से ठगी करने वाले मां-बेटे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मौके से नकली सोने की ईंट व एक नकली सोने का टुकड़ा भी बरामद किया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि मामले की गहन जांच की जा सके।
8 सितंबर को बुढ़नपुर निवासी ज्वैलर मुनीष वर्मा पुत्र बलवीर सिंह ने सैक्टर-16 पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी दुकान पर एक युवक आया और बोला कि उसके पास पुश्तैनी सोने की ईंट है, जो उसके दादा के समय से रखी हुई है और वह इसे बेचना चाहता है। संदेह होने पर जब सुनार ने जांच की तो वह पीतल जैसी धातु निकली। सुनार ने तुरंत युवक पर ठगी की कोशिश का आरोप लगाया। इस बीच युवक की मां भी दुकान पर आ गई और उसने भी यह दावा किया कि ईंट पुश्तैनी सोने की है।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता के अनुसार शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी इंचार्ज की अगुवाई में टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक नीरज कुमार पुत्र राजबीर सिंह व उसकी माता सुनिता पत्नी राजबीर सिंह, दोनों निवासी जिला मानसा, पंजाब हाल किरायेदार जीरकपुर मोहाली को मौके पर ही काबू कर लिया। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के साथ ही नकली सोने की ईंट व एक नकली सोने का टुकड़ा बरामद किया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने इससे पहले भी इसी तरह की ठगी को अंजाम दिया था। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पठानकोट से नकली सोना खरीदा और उसे अमृतसर में एक ढाबा मालिक को असली बताकर 2.5 लाख रुपये में बेच दिया। इस रकम में से 2 लाख रुपये नीरज ने अपने पास रखे जबकि 50 हजार रुपये अपनी मां को दे दिए। इसके बाद नीरज ने दोबारा पठानकोट से नकली ईंट खरीदी और इस बार पंचकूला में बेचने की योजना बनाई, लेकिन पुलिस और सुनार की मुस्तैदी से दोनों रंगे हाथ पकड़े गए। मामले की जांच एएसआइ संदीप द्वारा की जा रही है।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस यह पता लगाएगी कि अब तक दोनों कितने मामलों में ठगी कर चुके हैं और ठगी की रकम को कहां खर्च किया है। साथ ही पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।