PM Kisan Yojana 20th Installment Date: किसानों को अब तक 19 किस्तों का लाभ मिल चुका है। अब किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का इंतजार भी खत्म होने वाला है।
PM Kisan Yojana 20th Installment: देशभर के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त आने का इंतजार रहता है। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment) 2019 में शुरू हुई थी। इसके तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की मदद दी जाती है। यह रकम 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में यानी हर चार महीने में दी जाती है। अगर आप भी यही इंतजार कर रहे हैं तो अब यह जल्द खत्म होने वाला है।
2 अगस्त को किसानों को मिलेगी 20वीं किस्त
गरीब और मझले किसानों को लगाकर देशभर में करीब 9.3 करोड़ किसानों को सरकार किसान सम्मान निधि प्रदान करती है। किसानों कर चार महीने में यह किस्त मिलती है। इस साल की दूसरी किस्त सरकार 2 अगस्त 2025 को किसानों को प्रदान करेगी। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से इस राशि को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों के बैंक खातों में भेजेंगे।
कौन किसान ले सकते हैं इस योजना का लाभ?
जिनके पास खेती की जमीन है और इनकम टैक्स नहीं भरते, वे इस योजना के लिए पात्र हैं। जबकि सरकारी नौकरी, संस्थागत जमीन रखने वाले किसान इस योजना के योग्य नहीं हैं।
ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेट्स
अगर किसी किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त प्राप्त नहीं हुई है। वह इसे चेक कर सकते हैं। इसका स्टेट्स भी देख सकते हैं. अगर आप इसका लाभ लेना चाहते हैं तो pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस देख लें। उन्हीं किसानों को यह किस्त मिलेगी, जिन्होंने अपना ई-केवाईसी पूरी कर ली है। इसके साथ ही जमीन का रिकॉर्ड और वेरिफिकेशन भी होगा। ऐसा न करने पर आपकी किस्त रुक सकती है।
मोबाइल पर आ जाता है मैसेज
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा अकाउंट में आते ही मोबाइल पर मैसेज आ जाता है। इस बार यह मैसेज 2 अगस्त 2025 को आने वाला है। इसी दिन वाराणसी से होने वाले इस कार्यक्रम में लाखों किसान वर्चुअल और फिजिकल तरीके से जुड़ेंगे।
पैसा अकाउंट में न आने पर करें ये काम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा अकाउंट में न आने पर आप इसकी शिकायत तक कर सकते हैं। आप योजना के तहत हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 पर कॉल करें। यहां अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल करके भी शिकायत दे सकते हैं।