Sirsa Accident: सिरसा में शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ऐलनाबाद में एक रोडवेज बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। जबरदस्त टक्कर में 2 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Haryana Roadways Collided with Trolly: शनिवार सुबह ऐलनाबाद-हनुमानगढ़ रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 8:30 सिरसा से हनुमानगढ़ जा रही रोडवेज की बस ने आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी।
इससे ट्रॉली में सवार महिलाएं और पुरुष रोड पर गिर गए, जिसमें से 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। इसमें से 4 महिलाओं को कंधे, हाथ और सिर पर गहरी चोटें लगी हैं। मरने वाली महिलाओं की पहचान कृष्णा देवी निवासी ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 5 और बिमला निवासी वार्ड नंबर 6 के रूप में हुई है। कृष्णा के 6 बच्चे हैं, जिनमें 5 बेटियां और एक बेटा है। वहीं बिमला की 3 बेटियां हैं।

रोड पर लगा लंबा जाम
हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई और रोड पर जाम की स्थिति बन गई। रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली को रोड से साइड कराया गया। हादसा सुबह करीब सवा 9 बजे ऐलनाबाद के हनुमानगढ़ रोड पर बाजीगरों की ढाणी के पास हुआ है। हरियाणा रोडवेज की बस सिरसा की ओर आ रही थी। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।
हादसे की जांच कर रही पुलिस
मौके पर पहुंची ऐलनाबाद पुलिस के प्रभारी प्रगट सिंह का कहना है कि “सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों की जानकारी जुटाई जा रही है।” वहीं, सिरसा रोडवेज डिपो के ड्यूटी इंचार्ज नंदलाल ने बताया कि “बस चालक हरफूल और कंडक्टर पीयूष कुमार बस में तैनात थे। दोनों ही सिरास बस स्टैंड से सुबह करीब 6.50 मिनट पर बस लेकर राजस्थान के अनूपगढ़ रवाना हुए थे।”
उन्होंने बताया कि “ऐलनाबाद शहर से निकलने के बाद बाजीगरों की ढाणी के पास बस ट्रैक्टर ट्रॉली को क्रॉस कर रही थी। तभी ट्रॉली का पीछे का हुक टूट गया और उसका बैलेंस बिगड़ गया। ऐसे में ट्रॉली पलट गई। बस में सवार यात्री और कर्मचारी सुरक्षित हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोग घायल हुए हैं। जांच की जा रही है।”