Haryana News: यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। घायल महिला प्रियंका ने भी पुलिस कमिश्नर की प्रशंसा की।
Sonipat Police Commissioner: सोनीपत में पुलिस कमिश्नर ममता सिंह ने मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश की। सुभाष चौक पर स्कूटी से गिरकर घायल हुई महिला की मदद के लिए न केवल अपनी गाड़ी रोकी, बल्कि खुद सड़क पर उतरकर उसकी देखभाल की। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। घायल महिला प्रियंका ने भी पुलिस कमिश्नर की प्रशंसा की।
सोनीपत में व्यस्ततम सुभाष चौक पर हुए हादसे में मौके पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। महिला स्कूटी से गिर कर कराह रही थी। वह ठीक से खड़ा नहीं हो पा रही थी। पुलिस कमिश्नर ममता सिंह, जो कि पुलिस ड्रेस में थी और गश्त पर निकली थी, ने महिला को उठाया, प्राथमिक इलाज दिया और हॉस्पिटल भिजवाया। सोनीपत पुलिस कमिश्नर ममता सिंह ऑफिसर का रुतबा पीछे छोड़ते हुए मानवीयता को प्राथमिकता दी।
ममता सिंह मौके पर रहीं मौजूद
घायल महिला प्रियंका ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी अधिकारी उनकी इस तरह मदद करेंगी। उन्होंने कहा, “मैडम ने मुझे उठाया, पानी पिलाया और जब तक मेरे घरवाले नहीं आए, तब तक वह मेरे पास रहीं। मुझे बहुत अच्छा लगा और गर्व महसूस हुआ।”
कमिश्नर ममता सिंह का यह व्यवहार प्रशासनिक सेवा में मानवीय मूल्यों और संवेदना की मिसाल बनकर सामने आया है। लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी इस दरियादिली की खूब सराहना की और उन्हें एक सच्चे जनसेवक के रूप में देखा।