Swiggy Platform Fee Hike: त्योहारी सीजन में ऑर्डर्स की बढ़ती संख्या का फायदा उठाते हुए, फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने अपने प्लेटफॉर्म फीस में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपने प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी की थी।
Swiggy Hikes Platform Fee: फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने त्योहारी सीजन आते ही फूड डिलीवरी ऑर्डर पर लगाए जाने वाली प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाकर 14 रुपये कर दिया है। कंपनी ने फीस में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है जो पहले 12 रुपये थी। कंपनी का कहना है कि वह प्रत्येक ऑर्डर को अधिक प्रॉफिटेबल बनाकर मुनाफा बढ़ाना चाहती है। स्विगी ने अप्रैल 2023 में सबसे पहले प्लेटफॉर्म फीस वसूलनी शुरू की थी ताकि अपनी यूनिट इकॉनॉमिक्स को बेहतर बना सके।
क्यों बढ़ाई गई फीस?
स्विगी ने अप्रैल 2023 में पहली बार प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया था, ताकि अपने यूनिट इकॉनॉमिक्स यानी प्रति ऑर्डर मुनाफे में सुधार कर सके। पिछले डेढ़ साल में कंपनी ने कई बार फीस बढ़ाई है और दिलचस्प बात यह रही कि कीमत बढ़ने के बावजूद ऑर्डर की संख्या पर कोई असर नहीं पड़ा। त्योहारी और हाई-डिमांड दिनों में पहले भी स्विगी और उसका कॉम्पटीटर जोमैटो फीस बढ़ाकर देख चुके हैं। अगर ऑर्डर वॉल्यूम में गिरावट नहीं होती, तो ये नई फीस संरचना लंबे समय तक लागू रहती है।
हर दिन 20 लाख से अधिक ऑर्डर की डिलीवरी
स्विगी हर दिन 20 लाख से अधिक ऑर्डर डिलीवर करती है और मौजूदा स्तरों पर प्लेटफॉर्म फीस कंपनी को प्रतिदिन 2.8 करोड़ रुपये, प्रति तिमाही 8.4 करोड़ रुपये और सालाना 33.6 करोड़ रुपये की अतिरिक्त इनकम देगा। हालांकि अभी फीस में बढ़ोतरी की गई है लेकिन यह संभव है कि त्योहारी सीजन के बाद स्विगी प्लेटफॉर्म फीस को घटाकर 12 रुपये कर सकती है।
कंपनी के घाटे में बढ़ोतरी
स्विगी ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब इसके घाटे में बढ़ोतरी हुई है जिसका मुख्य कारण इसकी क्विक कॉमर्स यूनिट इंस्टामार्ट में बढ़ा हुआ निवेश है। स्विगी ने 31 जुलाई को बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) में इसका घाटा सालाना आधार (YoY) पर लगभग 96 फीसदी बढ़कर 1197 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 611 करोड़ रुपये था।