Thieves stole BSNL Cable: आज कल के चोरों के कारनामे जान जहां हैरात होती है वहीं अफसोस भी होता है। चोरों के हौंसले बुलंद नज़र आजे है। हाल ही मेंं हरियाणा के यमुनानगर में चोरों ने वारदात को अंजाम देकर सब को हैरान कर दिया।
दरअसल चोरी की वारदात यमुनानगर के प्यारा चौंक से कुछ ही दूरी पर हुई। जहां चोर बीएसएनएल कर्मचारी बन कर आए और जेसीबी मशीन की मदद से पहले तो सड़क किनारे गड्ढे खोदे फिर बीएसएनएल की मोटी केबल चोरी कर ले गए। चोरी की पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। अब पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर BSNL के अधिकारियों से पूछताछ कर पूरे मामले में जानकारी ली साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
बता देंं कि सीसीटीवी में दिखाई दे रहे लोग कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी नहीं हैं, जो अपना काम कर रहे हैं। बल्कि ये शातिर चोर हैं जो BSNL के अधिकारी बन कर सड़क को JCB की मदद से खोद कर BSNL की कॉपर तार को चुराने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार पुलिस की टीम गश्त पर थी तभी उन्हें कई युवक काम करते दिखाई दिए। पुलिस को देख उनमें से कुछ लोग भागने लगे, पुलिस कर्मचारियों ने उनका पीछा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिसवालों ने बताया कि जो लोग भाग गए हैं, वे उसे बीएसएनएल कर्मचारी बता कर मशीन किराए पर लेकर आए थे। ये लोग केबल को बाहर निकल कर टुकड़ों में काट रहे थे। शक के आधार पर जांच की गई तो मौके पर कोई वैध अनुमति या विभागीय दस्तावेज नहीं मिले। इस पर पुलिस ने बीएसएनल एसडीओ को सूचना दी और जेसीबी मशीन को चौकी ले गए।
जांच के बाद बीएसएनएल के एसडीओ श्यामलाल ने पुलिस को केबल चोरी किए जाने की शिकायत दी। पुलिस सूत्रों की माने तो बीएसएनएल की केबल चोरी करने का प्रयास दिल्ली तक जुड़ा है। इसके पकड़े जाने के बाद केबल चोरी की कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है।