Varindawan Banke Bihari Mandir: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में अब वीआईपी दर्शन की व्यवस्था को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा कई अन्य फैसले लिए गए हैं।
Banke Bihari Temple VIP Darshan: यूपी के मथुरा जिले में स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में देशभर से श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। हालांकि अब मंदिर की उच्चाधिकार प्राप्त प्रबंधन समिति ने अब दर्शन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर की सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी ने गुरुवार शाम को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
बैठक में सबसे अहिम निर्णय मंदिर में वीआईपी दर्शन पर रोक लगाने का लिया गया। कमेटी ने मंदिर के दर्शन का समय भी बढ़ा दिया है, ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। इसके साथ ही दर्शनों की लाइव स्ट्रीमिंग भी मंदिर के बाहर कराई जाएगी। बैठक की अध्यक्षता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने की।
सुरक्षा को लेकर हुआ ये फैसला
इस बैठक में मंदिर प्रबंधन से जुड़े कई अहम व्यवस्थाओं पर चर्चा कर 9 बड़े फैसले लिए गए है। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बड़ा बदलाव किया गया है। अभी तक मंदिर की सुरक्षा निजी गार्डों के जिम्मे थी, लेकिन इसमें बदलाव करते हुए पूर्व सैनिकों या किसी नामचीन सिक्योरिटी एजेंसी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके अलावा बैठक में मंदिर भवन व मंदिर परिसर की मजबूती और संरचना की जांच के लिए आईआईटी रुड़की की टीम से स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने का भी निर्णय लिया गया है।

कमेटी ने फैसला लिया कि प्रवेश द्वार से ही सिर्फ प्रवेश लिया जाए, साथ ही निकासी द्वार से निकाला जाए। इस व्यवस्था के लिए एसएसपी तीन दिनों में उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। जो पुलिस कर्मी या गार्ड जहां तैनात हैं, वो अपने स्थान पर ही ड्यूटी पर रहे। अगर कही और पाए गए तो एसएसपी विधिक कार्रवाई करेंगे।