Steelbird Helmets ने बाइक राइडर्स के सिर को कंप्लीट प्रोटेक्शन देने के लिए SXE Helmet मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जो भारत का पहला मोटरसाइकिल हेलमेट है।
Steelbird SXE Helmet Price Features: देश-दुनिया में सबसे ज्यादा हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टीलबर्ड हेलमेट्स ने भारतीय बाजार में राइडर्स के लिए एक बेहद खास हेलमेट मॉडल SXE लॉन्च किया है, जिसमें सेफ्टी से जुड़ा एक ऐसा फीचर है, जो आज तक भारत में किसी हेलमेट में नहीं दिया गया है।
स्टीलबर्ड एसएक्सई हेलमेट इसलिए खास है, क्योंकि इसमें TPE एनर्जी एब्जॉर्बर लगा है। कंपनी का कहना है कि यह हेलमेट राइडर को बेहतर सुरक्षा, आराम और स्टाइल देगा। यह हेलमेट उन लोगों के लिए है, जो राइडिंग करते समय सेफ्टी और परफॉर्मेंस दोनों पर जोर देते हैं।
हेलमेट में मिलेंगी ये खूबियां
SXE को एक मजबूत, हाई-इम्पैक्ट ABS शेल से तैयार किया गया है जिसे एडवांस्ड फाइबर कंपोजिट्स से मजबूत किया गया है। इसके साथ है एक Black EPS (एक्सपैंडेड पोलिस्टायरीन) लाइनर और एक शॉक-अब्जॉर्बिंग TPE (थर्मोप्लास्टिक इलास्टोमर) लेयर, यह एडवांस्ड मल्टी-लेयर्ड लाइनर सिस्टम क्रैश के दौरान लीनियर और रोटेशनल फोर्स को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करता है, जिससे राइडर को बेहतर सुरक्षा मिलती है और उनकी सुरक्षा का स्तर काफी बढ़ जाता है।
इसे खासतौर पर बेहतर इम्पैक्ट मैनेजमेंट के लिए डिजाइन किया गया है, जो हाई-स्पीड टकराव के दौरान एनर्जी के डिस्ट्रीब्यूशन को प्रभावी बनाता है, जिससे सिर पर लगने वाले जोर को कम किया जा सके और ट्रॉमैटिक ब्रेन इंजरी (TBI) का खतरा काफी हद तक घट जाता है। नई तकनीक की बदौलत रोटेशनल इम्पैक्ट फोर्स को लगभग 20% तक कम करने में मदद मिलती है, जिससे ट्रॉमैटिक ब्रेन इंजरी (TBI) का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।
साइज और कीमत
ये हेलमेट 560 (S), 580 (M), 600 (L) और 620 (XL) साइज में उपलब्ध है, जिससे हर राइडर को एक सटीक फिट और लंबे समय तक आराम सुनिश्चित होता है। आपको बता दें कि इस हेलमेट को ₹3599 की शुरुआती कीमत में, खरीदा जा सकता है। SXE प्रीमियम स्टाइलिंग, एडवांस्ड सेफ्टी और पर्सनलाइज़्ड कम्फर्ट प्रदान करता है। ये हेलमेट किसी भी राइडिंग कंडीशन में चलाने के लिए एक पेरफेक्ट ऑप्शन साबित होता है।