Army Soldier Missing: उत्तराखंड के हर्षिल आर्मी कैंप के पास बादल फटने से आई बाढ़ में नूंह जिले के कुर्थला गांव का रहने वाला जवान समय सिंह भी लापता हो गया। उसका अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। इसकी सूचना के बाद परिवार वाले परेशान हैं।
5th August Incident: माता-पिता का रो-रोकर हाल बेहाल है। परिवार का कहना है कि उनका बेटा 5 अगस्त को लापता हुआ था, लेकिन उनके घर पर अभी तक कोई भी तसल्ली देने तक नहीं आया है। बता दें कि उत्तराखंड में बीते 5 अगस्त को धराली, हर्षिल और सुक्की में बादल फट गया। हर्षिल में बादल फटने से सेना के आठ से दस जवान लापता हो गए थे। जिनमें नूंह के कुर्थला गांव का रहने वाला 19 वर्षीय समय सिंह भी शामिल है। वह 30 अक्टूबर 2024 को अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुआ था। वह अपने माता – पिता का इकलौता बेटा है। स्वजन ने बताया कि बीते पांच जून को समय सिंह अपनी ट्रेनिंग पूरी करके अपने गांव आया था। वह बीस जून को वापिस हर्षिल स्थित भारतीय सेना कैंप पहुंचा था।

Cloud Burst: बादल फटने की घटना कैंप से महज चार किलोमीटर की दूरी पर बताई जा रही है। पिता दलबीर सिंह ने बताया कि आखरी बार 4 अगस्त को शाम 7 बजे से 9 बजे तक हमारी बात हुई थी। उन्होंने बताया की सीओ का 7 अगस्त को कॉल आया था, जिन्होंने लापता होने की जानकारी दी थी। लेकिन हमें पहले ही आभास हो गया था। सात अगस्त को मोबाइल पर सूचना मिली थी। इस दौरान बताया गया कि इस घटना में लापता होने वाले कई जवानों में आपका बेटा भी शामिल है। सूचना मिलने पर पूरे गांव में गम का माहौल है । लापता होने की सूचना अब रिश्तेदारी में भी लग चुकी है, जिसके बाद रिश्तेदार तसल्ली देने पहुंच रहे हैं । लापता हुए जवान समय सिंह का पिता भी आर्मी रिटायर्ड ऑफिसर है, जो फ़िलहाल बेटे की तस्वीर को देख इसी आस में है कि उनका बेटा शायद ज़िंदा लौट आए। क्योंकि माता – पिता का बुढ़ापे का सहारा है। लापता जवान की मां ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को देश की सेवा करने भेजा था, लेकिन क्या पता था कि भगवान को कुछ और ही मंजूर है।
