PM Modi meets Shubhanshu Shukla: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला भारत आ गए हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद शुभांशु शुक्ला ने पीएम आवास पर पीएम मोदी के साथ खास मुलाकात की।
Shubhanshu Shukla Meets PM Modi: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। शुभांशु शुक्ला Axiom-4 स्पेस मिशन में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से लौटने के बाद पीएम मोदी से पहली बार मिल रहे हैं। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने शुभांशु को गले लगाया। शुभांशु ने भी पीएम को अपनी अंतरिक्ष यात्रा से जुड़ी तस्वीरें भी दिखाईं। इस मुलाकात में मिशन और अंतरिक्ष से जुड़े कई मुद्दों पर बात हुई।
गर्मजोशी से किया शुभांशु शुक्ला का स्वागत
शुभांशु शुक्ला और पीएम मोदी की मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें पीएम मोदी अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को शाबाशी देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में पीएम मोदी से मिलकर शुभांशु भी खुश नजर आ रहे हैं।
रविवार को दिल्ली पहुंचे थे शुभांशु
बता दें कि भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का रविवार तड़के दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत हुआ। दिल्ली पहुंचने पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह और बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने किया। उनके लोकसभा में सोमवार को भारत की अंतरिक्ष यात्रा और शुक्ला के ऐतिहासिक मिशन पर विशेष चर्चा हुई।
बता दें कि शुभांशु शुक्ला लखनऊ के रहने वाले हैं। वह भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन हैं। पिछले दिनों शुभांशु शुक्ला ने Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन यानी ISS की यात्रा की थी। वह साल 1984 में विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद 41 सालों में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय हैं और आईएसएस का दौरा करने वाले पहले व्यक्ति हैं।