Pakistan Army Operations in Khyber Pakhtunkhwa: उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में पाकिस्तानी तालिबान के एक हमले में कम से कम 12 सैनिक मारे गए। दक्षिण वजीरिस्तान जिले से गुजर रहे एक सैन्य काफिले पर हथियारबंद लड़ाकों ने हमला बोल दिया।
TTP Attack on Pakistani Army: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पिछले दो दिनों में अफगान सीमा के पास पाकिस्तानी तालिबान के दो ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान हुई भीषण झड़पों में 12 सैनिकों की जान चली गई। वहीं, 35 आतंकवादी भी मारे गए। यह जानकारी सेना की तरफ से शनिवार को दी गई।
पाकिस्तानी सेना फिर से उभर रहे आतंकवादी समूहों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसमें वह ना सफल हो पा रही है और सैनिकों को भी खोना पड़ रहा है। सेना ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक जिले बाजौर में पहले छापे में 22 आतंकवादी मारे गए।
सैनिकों ने दिया सर्वोच्च बलिदान
सेना ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान जिले में एक अलग अभियान में 13 और आतंकवादी मारे गए। बयान में कहा गया है कि 12 सैनिकों ने ‘बहादुरी से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया और दक्षिण वजीरिस्तान में शहादत को गले लगाया।’
भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
ISPR ने बताया कि आतंकवादियों से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार इन हमलों में अफगान नागरिकों की संलिप्तता का भी संदेह है। ISPR ने कहा कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार अपनी जिम्मेदारियों को निभाएगी और अपनी धरती का उपयोग पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद के लिए नहीं होने देगी। ISPR के अनुसार, अभी भी “सैनिटाइजेशन ऑपरेशन” जारी हैं ताकि बचे हुए आतंकियों को खोज कर खत्म किया जा सके।