खुशखबरी! अब चुटकियों में होगा आधार अपडेट, UIDAI का नया मोबाइल ऐप मचाएगा धूम

e-Aadhaar App: भारत में आधार अब केवल पहचान पत्र भर नहीं है, बल्कि बैंकिंग, सिम कार्ड, सरकारी योजनाओं और कई अन्य सेवाओं के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज़ बन चुका है। e-Aadhaar App: देश में आधार कार्ड की अपनी एक बड़ी भूमिका है। कई जगह, ऑफिस, सरकारी कामकाज समेत अन्य जरूरत कार्यों के लिए आधार कार्ड […]
Khushi
By : Updated On: 23 Sep 2025 18:25:PM
खुशखबरी! अब चुटकियों में होगा आधार अपडेट, UIDAI का नया मोबाइल ऐप मचाएगा धूम

e-Aadhaar App: भारत में आधार अब केवल पहचान पत्र भर नहीं है, बल्कि बैंकिंग, सिम कार्ड, सरकारी योजनाओं और कई अन्य सेवाओं के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज़ बन चुका है।

e-Aadhaar App: देश में आधार कार्ड की अपनी एक बड़ी भूमिका है। कई जगह, ऑफिस, सरकारी कामकाज समेत अन्य जरूरत कार्यों के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। लोगों की पहचान के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

देश में आधार कार्ड बनवाने और अपडेट के लिए आधार केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखी जाती है। इस बीच एक राहत की खबर सामने आई है। जी हां, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) अब आधार धारकों के लिए एक ऐप ला रहा है। इस ऐप के जरिए आप आधार केंद्र पर जाए बिना अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

e-Aadhaar App का उद्देश्य

मिली जानकारी के अनुसार, e-Aadhaar App एक नया मोबाइल एप्लीकेशन है, जो यूजर्स को अपने फोन के द्वारा उनका खुद का आधार को अपडेट करने में मदद करेगा। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस ऐप का उद्देश्य देश के नागरिकों को व्यक्तिगत जानकारी अपडेट करने या बदलने के लिए आधार केंद्र पर जाने की जरूरत को बंद कर देना है। क्योंकि वे अब इसे अपने घर से ही ऑनलाइन इस ऐप के जरिए कर सकेंगे।

क्या होता है e-aadhar?

e-aadhar और कुछ नहीं बल्कि डिजिटल आधार कार्ड को कहा जाता है जिसे आप अपने आधार नंबर और ओटीपी वेरीफिकेशन के जरिए यूआईडीएआई की ऑफिसियल वेबसाईट www.uidai.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। हालांकि नया मोबाईल ऐप लॉन्च होने के बाद ये प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी। इस ऐप के जरिए आधार कार्ड धारक अपने नाम, पता और जन्मतिथि समेत कई और जानकारिया घर बैठे अपने स्मार्टफोन से सुधार सकते है। इसका मतलब ये है कि अब आपको आधार सेवा केंद्रों के चक्कर बार-बार नहीं काटने पड़ेगे और न ही लंबी लाइनों में खड़े रहना पड़ेगा।

ऐप में क्या-क्या होगा खास?

रेपोर्ट्स के अनुसार, इस ऐप की खास बात यह है की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और फेस आईडी जैसी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर के भारत भर के लोगों को सुरक्षित और आसान तरीके से डिजिटल आधार अपडेट का विकल्प भी मिलेगा। जानकारों का ये भी कहना है कि नवम्बर से केवल बायोमैट्रिक अपडेट यानी फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन के लिए ही आधार केंद्रों पर जाना होगा। यूआईडीएआई का यह नया कदम अपडेट की प्रक्रिया को आसान बनाना, ज्यादा कागजी काम को कम करना, पहचान से जुड़ी धोखाधड़ी के खतरे को कम करना, और पूरी प्रक्रिया को तेज व सुविधाजनक बनाने के लिए किया गया है।

कैसे अपडेट कर सकते हैं अपनी व्यक्तिगत जानकारी?

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, e-Aadhaar App लॉन्च हो जाने के बाद आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करके लॉग इन करना होगा।
उसके बाद आप अपना व्यक्तिगत जानकारी, जैसे नाम में कोई गलती, पता, जन्मतिथि आदि को बदल सकेंगे। इस ऐप में ऑटो डेटा फेच की सुविधा होगी, जो आपके पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि से आपकी जरूरी जानकारी को प्राप्त कर सत्यापित कर लेगा।

कब लॉन्च होगा नया ऐप?

अभी इस आधार मोबाइल ऐप को लांच होने में थोड़ा समय लगेगा। माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक सरकार के द्वारा यह ऐप लॉन्च हो सकता है। अभी इस पर काम चल रहा है। ताकि यूजर्स का काम आसान हो सके।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad