दिल्ली में एयरपोर्ट, स्कूल और कई संस्थानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट मोड में पुलिस, सख्त पहरा

Delhi Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रमुख इमारतों और स्कूलों में बम की धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे समेत कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया।
Delhi Bomb Threat: दिल्ली में बम की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्कूल, हाईकोर्ट, पुलिस स्टेशन, सचिवालय के बाद अब दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हर बार की तरह इस बार भी मेल पर धमकी मिली है।
जैसे ही एयरपोर्ट और अन्य संस्थानों को धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और डॉग स्क्वॉड को मौके पर भेजा गया। एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही पर नजर रखी गई। स्कूलों व संस्थानों से स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, अब तक की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस को अब तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि मेल कहां से भेजा गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1972240797283332232
20 सितंबर को भी मिली थी धमकी
कुछ दिन पहले 20 सितंबर को भी दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस दौरान डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय को भी धमकी मिली थी। इसके बाद बम निरोधक दस्तों के साथ पुलिस की टीमों ने स्कूलों में गहन तलाशी ली थी।
एहतियात के तौर पर छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था लेकिन तलाशी में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। यानी ये बम की धमकी फर्जी निकली थी।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकी
ये पहली बार नहीं है, जब एयरपोर्ट, स्कूल या हॉस्पिटल के लिए बम की धमकी मिली हो। इससे पहले भी दिल्ली में इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि हर बार ये धमकियां फर्जी मिली हैं। बंबई उच्च न्यायालय में भी हालही में धमकी दी गई थी लेकिन उस दौरान भी धमकियां फर्जी मिलीं।
जुलाई 2025 में भी मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली थी। इस दौरान भी हड़कंप मच गया था। एयरपोर्ट की सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड में आ गए थे और परिसर की तलाशी ली गई थी। हालांकि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
इससे पहले 17-19 जुलाई 2025 को भी नवी मुंबई पुलिस आयुक्त और संयुक्त आयुक्त के कार्यालयों में कई धमकी भरे फोन आए थे। इस दौरान मुंबई-अहमदाबाद की उड़ान में बम होने और हवाई अड्डे पर विस्फोट करने की धमकी मिली थी। हालांकि जांच में ये धमकी फर्जी निकली और पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यानी इससे पहले मिली धमकियों को लेकर ये सामने आया है कि हर बार ये अफवाह ही निकली है। फिर भी इस मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि ये एक गंभीर मामला है और जरा सी लापरवाही बड़ा नुकसान साबित हो सकती है।