Asia Cup 2025 जीतने वाली टीम को मिलेगी कितनी प्राइज मनी? हारने वाली टीम पर भी होगी पैसों की बारिश

AISA CUP 2025 Final, India vs Pakistan: 9 सितंबर से शुरू हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट ने अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचकर रोमांच को चरम पर ला दिया है। क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप फाइनल में आमने-सामने होंगी।
ASIA CUP 2025 Prize Money: एशियाई क्रिकेट प्रेमियों के लिए 2025 का एशिया कप किसी उत्सव से कम नहीं साबित हो रहा है। 9 सितंबर से शुरू हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट ने अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचकर रोमांच को चरम पर ला दिया है। क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप फाइनल में आमने-सामने होंगी।
28 सितंबर को होने वाले इस महामुकाबले के लिए करोड़ों फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच जब भी मुकाबला होता है, दर्शकों के भीतर रोमांच, जोश और उत्साह अपनी चरम सीमा पर पहुंच जाता है। लेकिन इस बार केवल मैच का रोमांच ही नहीं, बल्कि टूर्नामेंट की प्राइज मनी भी चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है।
एशिया कप की प्राइज मनी
एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया, लेकिन फाइनल तक पहुंचने वाली टीमें हैं भारत और पाकिस्तान। अब 28 सितंबर यानी कि आज जो टीम मैच जीतेगी, उसे चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ-साथ एक बड़ी रकम प्राइज मनी के तौर पर मिलने वाली है। एक रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 2.6 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में मिलेंगे। वहीं, रनरअप या अपविजेता टीम को 1.3 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर मिलेंगे।
एशिया कप का पिछला सीजन 2023 में वनडे फॉर्मेट में खेला गया था, जिसे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता था। उस सीजन खिताबी जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम को 1.25 करोड़ रुपये मिले थे। इससे साफ है कि इस बार एसीसी ने प्राइज मनी में इजाफा किया है और जीतने वाली टीम को 2.6 करोड़ रुपये मिलेंगे।
प्लेयर ऑफ द सीरीज को भी मिलेगी मोटी रकम
प्राइज मनी में बताया गया है कि एशिया कप 2025 में जो खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतेगा, वो लखपति बनेगा, क्योंकि उसे ईनाम के तौर पर 12.5 लाख रुपये मिलेंगे।
41 साल में पहली बार आमने-सामने भारत-पाकिस्तान
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। 2016 में पहली बार यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला गया। भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम है। भारत ने अब तक आठ बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, पाकिस्तान ने सिर्फ दो बार खिताब अपने नाम किया जबकि श्रीलंका ने छह बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई है।
दिलचस्प बात यह है कि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में कभी भी भारत-पाकिस्तान का फाइनल में आमना-सामना नहीं हुआ था। अब इतिहास पलटने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने मौजूदा संस्करण में पाकिस्तान को दो बार पटखनी दी है और फिलहाल टीम इस टूर्नामेंट में अजेय है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए खिताब की जंग आसान नहीं होने वाली है।
एशिया कप 2023 में कितनी थी पुरस्कार राशि?
- रवींद्र जडेजाः 3000 डॉलर (2.49 लाख) बेस्ट कैच ऑफ द मैच
- मोहम्मद सिराजः 5000 डॉलर (4.15 लाख रुपये) और ट्रॉफी, प्लेयर ऑफ द मैच (सिराज ने अपना इनाम मैदानकर्मियों को डोनेट कर दिया)
- कुलदीप यादवः 50,000 डॉलर, (41.54 लाख रुपये) प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (कुलदीप ने इस टूर्नामेंट में कुल नौ विकेट लिए, इसमें पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए पांच विकेट शामिल हैं)
- श्रीलंकाई ग्राउंड स्टाफः पिच क्यूरेटर और मैदानकर्मियों को 50,000 डॉलर (41.54 लाख रुपये) का इनाम
- श्रीलंकाः उपविजेता टीम को 75,000 डॉलर (62.31 लाख रुपये)
- भारतः विजेता टीम को 150,000 डॉलर (1.24 करोड़ रुपये)