आज ही से शुरू कर दें ये 3-स्टेप घरेलू स्किन केयर रूटीन, शीशे जैसा चमकने लगेगा चेहरा

Glowing Skin: केवल चेहरा धोने से ही स्किन का ख्याल नहीं रखा जाता। आपको एक प्रोपर स्किन केयर रूटीन की जरूरत होती है जिसे आप रोजाना फॉलो करेंगे तो अपने आप ही अपने चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा। Glowing Skin: इस मौसम में चेहरे का ध्यान रखना काफी मुश्किल काम हो जाता है। धूप, धूल […]
Amritpal Singh
By : Updated On: 11 Oct 2025 12:50:PM
आज ही से शुरू कर दें ये 3-स्टेप घरेलू स्किन केयर रूटीन, शीशे जैसा चमकने लगेगा चेहरा

Glowing Skin: केवल चेहरा धोने से ही स्किन का ख्याल नहीं रखा जाता। आपको एक प्रोपर स्किन केयर रूटीन की जरूरत होती है जिसे आप रोजाना फॉलो करेंगे तो अपने आप ही अपने चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा।

Glowing Skin: इस मौसम में चेहरे का ध्यान रखना काफी मुश्किल काम हो जाता है। धूप, धूल और मिट्टी से चेहरे की रंगत फीकी पड़ने लगती है और चेहरा बेजान सा दिखने लगता है। ऐसे में कितने भी महंगे प्रोडक्ट यूज कर लो, चेहरा ठीक होने में वक्त लग ही जाता है।

केवल चेहरा धोने से ही स्किन का ख्याल नहीं रखा जाता। आपको एक प्रोपर स्किन केयर रूटीन की जरूरत होती है जिसे आप रोजाना फॉलो करेंगे तो अपने आप ही अपने चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा। कोरियन जैसी ग्लास स्किन का ट्रेंड भारत में भी चलने लगा है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका चेहरा नैचुरली ग्लो करता रहे और सारे धाग-धब्बे मिट जाएं तो घर में मौजूद इन चीजों से ही अपना स्किन केयर कर सकते हैं।

घरेलू चीजों से करें स्किन केयर रूटीन

क्लींजिंग: स्किन केयर का सबसे पहला स्टेप होता है क्लींजिंग। इससे चेहरे की सारी गंदगी और ऑयल बाहर निकल जाता है। अगर आप डेली अपने चेहरे को नहीं धोएंगे तो ये गंदगी आपके चेहरे के पोर्स को बंद कर देगी जिससे आपको पिंपल्स की समस्या हो सकती है।

इसके लिए आपको चाहिए एक चम्मच शहद और एक चम्मच कच्चा दूध। दोनों को मिला लीजिए और सर्कुलर मोशन में चेहरे पर लगा लीजिए। ये आपकी त्वचा को अंदर से साफ करेगा और नमी प्रदान करेगा।

टोनर: टोनिंग से आपके चेहरे का pH लेवल बैलेंस रहता है, ये पोर्स को टाइट कर देता है और चेहरे को ताजगी देता है। घर में ही आप आसानी से टोनर बना सकते हैं।

इसके लिए आपको पहले एक कप ग्रीन टी बनानी होगी। जब ये ठंडी हो जाए तो उतनी ही मात्रा में गुलाब जल मिला लीजिए। आप इसे स्प्रे बोतल में स्टोर करके रख सकते हैं। आप चाहे तो इसमें एलोवेरा जेल या ग्लिसरीन भी मिला सकते हैं। ग्रीन टी एंटी-एजिंग में मदद करता है जबकि गुलाब जल आपके चेहरे को ठंडक और आराम पहुंचाता है।

मॉइश्चराइजर: आप आसानी से घर में ही केमिकल फ्री मॉइश्चराइजर बना सकते हैं। इसके लिए आप दो चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच बादाम का तेल मिला लीजिए। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और अच्छे से मसाज करें।

एलोवेरा जेल चेहरे को ठंडक देने का काम करता है और सारी रेडनेस को हटाता है। वहीं, बादाम का तेल नमी को लॉक करता है। ये आसान सा 3-स्टेप घरेलू स्किन केयर रूटीन आप रोजाना फॉलो करना शुरू कर देंगे तो कुछ ही दिनों में आपका चेहरा अंदर से साफ हो जाएगा और चमकने लगेगा।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad