कनाडा की पैराग्लाइडर हिमाचल के कांगड़ा में लापता, तलाश शुरू

Canadian Woman Paraglider Missing Bir Billing: धौलाधार पर्वत श्रृंखला के ऊपरी धर्मशाला या त्रिउंड क्षेत्र में फंसी हुई हैं। महिला के निर्धारित समय पर लैंडिंग न करने पर हड़कंप मच गया। Canadian Paraglider Missing in Himachal: शनिवार को हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग करते समय एक 27 साल की कनाडाई महिला धौलाधार पहाड़ों में क्रैश-लैंडिंग का […]
Amritpal Singh
By : Updated On: 20 Oct 2025 12:28:PM
कनाडा की पैराग्लाइडर हिमाचल के कांगड़ा में लापता, तलाश शुरू

Canadian Woman Paraglider Missing Bir Billing: धौलाधार पर्वत श्रृंखला के ऊपरी धर्मशाला या त्रिउंड क्षेत्र में फंसी हुई हैं। महिला के निर्धारित समय पर लैंडिंग न करने पर हड़कंप मच गया।

Canadian Paraglider Missing in Himachal: शनिवार को हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग करते समय एक 27 साल की कनाडाई महिला धौलाधार पहाड़ों में क्रैश-लैंडिंग का शिकार हो गई। बचाव दल ने मेगन एलिजाबेथ रॉबर्ट्स के कोऑर्डिनेट्स पर नज़र रखी है, लेकिन विज़िबिलिटी की दिक्कतों की वजह से वे अभी तक उसे बचा नहीं पाए हैं। अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन सोमवार को फिर से शुरू होगा।

आशंका है कि वह धौलाधार पर्वत श्रृंखला के ऊपरी धर्मशाला या त्रिउंड क्षेत्र में फंसी हुई हैं। महिला के निर्धारित समय पर लैंडिंग न करने पर हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिला प्रशासन ने तत्काल खोज और बचाव अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारी शिल्पी बेक्टा ने बीड़ पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (BPA) को निजी हेलिकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए बीड़-बिलिंग और धर्मशाला क्षेत्र में लैंडिंग की विशेष अनुमति दी है।

बैजनाथ के SDM संकल्प गौतम ने कहा

“कम विज़िबिलिटी की वजह से, चॉपर पैराग्लाइडर को नहीं बचा सका। लेकिन हमने GPS कोऑर्डिनेट्स से लोकेशन का पता लगा लिया है, और एक बचाव दल को एयरड्रॉप किया गया है। हालांकि, हमें अभी भी पक्का नहीं है कि वह ज़िंदा है या नहीं। बचाव अभियान सोमवार को भी जारी रहेगा।”

बता दें कि यह पैराग्लाइडिंग क्षेत्र अत्यधिक ऊंचाई पर स्थित है, जहां मौसम तेजी से बदलता है। इससे पर्यटकों के फंसने व रास्ता भटकने की संभावना रहती है। प्रशासन ने सभी पायलटों को स्थानीय निर्देशों और सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad