Panchkula News: साइबर थाना पुलिस के अनुसार यह मामला 21 मई को दर्ज हुआ था, जब शिकायतकर्ता गुरमुख सिंह ने पुलिस को शिकायत दी।
Cyber Crime Police: पंचकूला पुलिस की साइबर क्राइम थाना टीम ने शेयर मार्किट में मुनाफे का झांसा देकर की गई 48 लाख 50 हजार रुपये की साइबर ठगी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन और डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में काम कर रही टीम ने इस मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अब तक इस केस में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। साइबर थाना पुलिस के अनुसार यह मामला 21 मई को दर्ज हुआ था, जब शिकायतकर्ता गुरमुख सिंह पुत्र स्वर्गीय जोरा सिंह, निवासी शिव कॉलोनी बिटना रोड पिंजौर, उम्र 62 वर्ष ने पुलिस को शिकायत दी।
उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को उन्हें यूट्यूब पर शेयर मार्केट से संबंधित एक विज्ञापन दिखाई दिया। विज्ञापन में दिए गए लिंक के जरिये वह एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गए। इसके बाद ग्रुप में मौजूद लोगों ने उन्हें भारी मुनाफे का लालच देकर एक ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाया और अलग-अलग समय पर उनसे कुल 48 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली।
आरोपी 8 दिन के पुलिस रिमांड पर
इस शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पंचकूला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 318(2), 336(3), 338, 340(2), 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान साइबर थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह की टीम ने 9 अगस्त को सुरेश कुमार वर्मा पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी गंगानगर राजस्थान, हाल किरायेदार जीरकपुर (पंजाब) को गिरफ्तार किया था। आरोपी को अदालत से 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था और 18 अगस्त को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आगे की जांच में सुरेश कुमार से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस टीम ने दो और आरोपियों रितेश कुमार पुत्र राजेन्द्र तथा प्रवेश कुमार पुत्र देवन राम को दबोचा। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब आरोपियों से ठगी की रकम की रिकवरी और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान पर काम कर रही है।
डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि साइबर ठगी के मामलों में ऐसे गैंग संगठित तरीके से काम करते हैं और भोले-भाले लोगों को लालच देकर जाल में फंसाते हैं। पंचकूला पुलिस का प्रयास है कि ऐसे अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाए और लोगों को साइबर अपराध से सुरक्षित रखा जाए। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, ऑनलाइन विज्ञापन या लालच देने वाले कॉल/मैसेज पर भरोसा न करें और तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में सूचना दें।