Abohar Rape Case: खेलने गई बच्ची को 70 साल के व्यक्ति ने बनाया हवस का शिकार
8 Years old girl rapped: अबोहर के थाना नंबर एक के अंतर्गत आते एक ऐरिया में एक आठ साल की मासूम बच्ची संग 70 वर्षीय व्यक्ति द्वारा रेप किये जाने का संगीन मामला सामने आया है, बच्ची को उसके परिजनों ने इलाज और मेडीकल के लिए अस्पताल भर्ती करवाया है और मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
How incident took place: जानकारी के अनुसार मूलरुप से फाजिल्का वासी एक परिवार पिछले कुछ समय से इस ऐरिया में एक किराये के मकान पर रह रहा है। 8 साल की बच्ची जो कि दूसरी कक्षा में पढती है उसके मां-बाप ने बताया कि उनकी बेटी रुटीन की भांति घर से थोडी दूरी पर रहते पडोसी के घर दोपहर तीन बजे खेलने के लिए गई थी, जब वह कुछ समय बाद घर लौटी तो उसने बताया कि उसके पेट में काफी दर्द है, जब बच्ची की मां ने उससे कारण पूछा तो बच्ची ने अपनी मां को रोते रोते उसके साथ पडोसी द्वारा गलत कार्य करने की बात बताई। जब मां ने गहनता से जांच की तो बच्ची के कपडों पर ब्लड लगा होने पर उन्होंनें तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया।
Hospital Report: इधर अस्पताल की डाकटर शिल्पा ने जांच में बताया कि प्राथमक जांच में बच्ची संग गलत कार्य होने की बात सामने आ रही है। लेकिन उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगें जैसे ही उसकी रिपोर्ट सामने आएगी उसकी जानकारी पुलिस को दे दी जाएगी फिल्हाल पुलिस को पीआई दे दी है। इधर थाना प्रभारी परमजीत कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि शाम करीब 6 बजे उनके पास अस्पताल से रिपोर्ट पहुंची है जिसके लिए महिला पुलिस कर्मचारी की डियूटी लगाई जा रही है जो अस्पताल जाकर बच्ची व उसके परिजनों के बयान दर्ज करेंगी और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।