Rajasthan News: राजस्थान के चुरू जिले में रतनगढ़ कस्बे के पास फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। फाइटर प्लेन आर्मी का बताया जा रहा है।
Fighter Plane Crashed in Churu: राजस्थान के चुरू जिले में रतनगढ़ कस्बे के पास फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। भानुदा गांव के पास फाइटर प्लेन क्रैश होने की सूचना है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच रही है। फाइटर प्लेन आर्मी का बताया जा रहा है।
मौके पर मौजूद चश्मदीद प्रेम सिंह ने बताया कि विमान ने अपना नियंत्रण खो दिया था। इसके बाद जमीन पर गिरते ही विमान के छोटे-छोटे टुकड़े हो गए और खेतों में आग लग गई। विमान का मलबा चारों तरफ फैला हुआ है। यह घटना दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर हुई है।