अमित शाह दौरे से पहले पंचकूला में ट्रैफिक प्लान तैयार, एडवाइजरी जारी, नागरिको से सहयोग की अपील

Traffic plan in Panchkula ahead of Amit Shah’s visit; 24 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पंचकूला आगमन के मद्देनज़र जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह जानकारी डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने दी। उन्होंने आम नागरिकों से सहयोग की […]
Jaspreet Singh
By : Updated On: 24 Dec 2025 09:40:AM
अमित शाह दौरे से पहले पंचकूला में ट्रैफिक प्लान तैयार, एडवाइजरी जारी, नागरिको से सहयोग की अपील

Traffic plan in Panchkula ahead of Amit Shah’s visit; 24 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पंचकूला आगमन के मद्देनज़र जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह जानकारी डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने दी। उन्होंने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए निम्नलिखित यातायात परामर्श जारी किया है…
कार्यक्रम स्थल: ताऊ देवीलाल स्टेडियम, पंचकूला

निर्धारित रूट (आगमन मार्ग):

जिला कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह से आने वाले वाहन चालक
शाहबाद → साहा → शहजादपुर → बरवाला → रामगढ़ → टी-पॉइंट बंदर घाटी (बाएं मुड़ें) → डम्पिंग ग्राउंड गोल चौक (दाएं मुड़ें) → घग्गर नदी पुल पार कर → छठ पूजा घाट के पास निर्धारित पार्किंग में वाहन पार्क करें।

जिला यमुनानगर से आने वाले वाहन चालक

साहा → शहजादपुर → बरवाला → रामगढ़ → टी-पॉइंट बंदर घाटी (बाएं मुड़ें) → डम्पिंग ग्राउंड गोल चौक (दाएं मुड़ें) → घग्गर नदी पुल पार कर → छठ पूजा घाट के पास बनी पार्किंग में वाहन खड़ा करें।
प्रतिबंधित मार्ग:

मनसा देवी स्थित सिंह द्वार लाइट से ओल्ड पंचकूला होते हुए ताऊ देवीलाल स्टेडियम

सेक्टर-6/7 लाइट से शालीमार चौक होते हुए सेक्टर 8/9, 9/10 से होते हुए तवा चौक तक
सिंह द्वार से कोहनी साहब गुरुद्वारा (वाया साईं डेयरी)

डालफिन चौक से पंचकूला की ओर जाने वाला मार्ग

उपरोक्त मार्गों पर इस अवधि में सामान्य वाहन आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
इसके अलावा शालीमार चौक से लेकर तवा चौक तक सुबह 7 बजे से लेकर रात 8 बजे तक रुट पूर्णत: बंद रहेगा, इस रोड के दौनो तरफ शौरुम व यवनिका पार्क की पार्किंग में वाहनो के खड़ा करने की अनुमति नही होगी।
एचएसवीपी व आस-पास के क्षेत्र की पार्किंग शालीमार ग्राउंड में रहेगी।
सैक्टर 17/18 चौक से बैलाविस्टा चौक तक एमरजेंसी वाहनो को छोड़कर शाम 4 बजे के बाद वाहनो के आवागमन पर रोक रहेगी।

चंडीगढ़ से आने-जाने वाले वाहन चालक:

चंडीगढ़ से पंचकूला जाने वाले वाहन चालक हाउसिंग बोर्ड से सेक्टर-17/18 होते हुए शहर के आंतरिक मार्गों का प्रयोग करें।
चंडीगढ़ से पंचकूला वाया सकेतड़ी मार्ग इस दिन बंद रहेगा, अतः वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।
इंद्रधनुष ऑडिटोरियम कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहन चालक:
अपने वाहन धरना स्थल, सेक्टर-5 में निर्धारित पार्किंग में खड़े करें।
पंचकूला पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि असुविधा से बचने के लिए निर्धारित रूट एवं पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें तथा यातायात पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर सहयोग प्रदान करें।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad