पंचकूला/3 जुलाई 2025:- एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में कार्यरत क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम को एक बड़ी सफलता उस समय मिली जब टीम ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को अवैध हथियार के साथ धर दबोचा। यह कार्रवाई उस समय की गई जब टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक गांव बागवाला की तरफ जाने वाली सड़क पर संदिग्ध अवस्था में खड़ा है और उसके पास अवैध हथियार होने की संभावना है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच-26 के प्रभारी इंस्पेक्टर दलीप सिंह ने अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और मौके पर मौजूद युवक को दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान युवक की पहचान मोहम्मद कैफ पुत्र इंतकाब निवासी गांव बसेड़ा, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। उसकी उम्र 20 वर्ष है। जब टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसकी टी-शर्ट के नीचे, कमर के पीछे एक देसी मस्कट छुपाई हुई मिली, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इसके अलावा आरोपी के पास से एक जिंदा रौंद भी बरामद किया गया। पूछने पर आरोपी कोई वैध लाइसेंस अथवा हथियार से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
उक्त मामले में आरोपी के विरुद्ध थाना रायपुर रानी में शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1)(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार कर रहे है।
एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी, जिसमें यह जानकारी जुटाने का प्रयास किया जाएगा कि उसके खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक मामले दर्ज हैं या नहीं। इसके साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आरोपी के पास यह हथियार कैसे और कहां से आया। क्या उसने किसी से खरीदा, या उसे किसी विशेष कार्य के लिए यह हथियार दिया गया था। यह भी जांच का विषय होगा कि आरोपी किसी को यह हथियार बेचने जा रहा था या किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
एसीपी क्राइम का मानना है कि इस तरह के मामलों के तार अक्सर किसी बड़े हथियार सप्लायर नेटवर्क से जुड़े होते हैं। इसलिए पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई कर रही है। जिससे मुख्य सप्लायर या गिरोह तक पहुंचने में मदद मिलेगी।