Amarnath Yatra Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के रामबन में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रहे काफिले की चार बसों में टक्कर हो गई। हादसे में 36 यात्री घायल हो गए।
Bus Accident in Pahalgam on Amarnath Yatra Route: अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रहे काफिले की चार बसों में टक्कर हो गई। हादसा तब हुआ, जब ब्रेक फेल होने के कारण एक बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। रामबन जिले में चंदरकोट लंगर के पास हुए हादसे में करीब 36 यात्री घायल हो गए हैं। ये बसें जम्मू भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम आधार शिविर की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा थीं। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकूट के पास सुबह करीब आठ बजे हुई।
सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची। घायल तीर्थयात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रामबन में भर्ती करवाया। बाकी यात्रियों को दूसरी गाड़ियों से पहलगाम के लिए रवाना किया। एक्सीडेंट पहलगाम रूट पर चंदरकोट के पास हुआ।
बता दें कि शनिवार को भारी बारिश के बीच तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना हुआ। पहलगाम रूट पर रामबन जिले में चंदरकोट लंगर के पास एक बस के ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। काफिले में शामिल तीन और बसें आपस में टकरा गईं। चार बसों में टक्कर के बाद अफरा-तफरी मच गई। हादसे में करीब 36 यात्री घायल हो गए हैं।
38 दिन चलेगी यात्रा, अब तक 3.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री करा चुके रजिस्ट्रेशन
38 दिन तक चलने वाली यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों रूट से जारी है। समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा। पिछले साल यात्रा 52 दिन चली थी और 5 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे।
अबतक 3.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए जम्मू में सरस्वती धाम, वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन सभा में सेंटर खोले गए हैं। यहां रोज 2000 श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन जारी है।