फिर मुसीबत में पड़ी एयर इंडिया, 39000 फीट की ऊंचाई पर ऑटो पायलट सिस्टम हुआ फेल, मचा हाहाकार

Air India Flight Diverted To Dubai: विएना से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट की दुबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक 39000 फीट की ऊंचाई पर एयर इंडिया फ्लाइट (AI-154) का ऑटो पायलट सिस्टम फेल हो गया।
Air India Flight Emergency Landing: विएना से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट की दुबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक 39000 फीट की ऊंचाई पर एयर इंडिया फ्लाइट (AI-154) का ऑटो पायलट सिस्टम फेल हो गया। जिसके बाद से आनन-फानन में फ्लाइट को दुबई डायबर्ट करना पड़ा। वहां विमान सेफ लैंड कर चुका है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
फ्लाइट को दुबई में सुरक्षित उतारा गया, जिसके बाद उसकी अच्छे से जांच कर देरी से रवाना किया गया। घटना को लेकर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 9 अक्टूबर 2025 को वियना से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली AI154 को संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण दुबई डायवर्ट कर दिया गया था। विमान दुबई में सुरक्षित उतर गया और उसमें आवश्यक जांच की गई।
आपको बता दें कि इसी मॉडल का विमान, बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8, इस साल जून में अहमदाबाद में हुए एक विमान हादसे में भी शामिल था, जहां ऑटो पायलट सिस्टम फेल होने के बाद विमान की RAT नहीं खुली थी। उस मामले की अंतरिम जाँच रिपोर्ट में सामने आया था कि ईंधन आपूर्ति कट जाने के कारण इंजन बंद हो गए थे, जिसके परिणामस्वरूप आपातकालीन तंत्र सक्रिय हो गया था।