Bihar Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल से 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।
Chandan Mishra Murder accused Arrested: बिहार पुलिस को चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बंगाल से 6 आरोपियों को अरेस्ट किया है। इसमें तौसीफ उर्फ बादशाह को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। वह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। चंदन मिश्रा का मर्डर 3 दिन पहले हुआ था।
इस घटना के बाद पटना पुलिस की संयुक्त टीम और एसटीएफ ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्या के बाद से ही बिहार पुलिस काफी एक्टिव मोड में काम कर रही है। आरोपियों की हर एक एक्टिविटी पर पुलिस की नजर बनी हुई थी। फिलहाल, इस मामले में हर जगह छापेमारी चल रही है।
पुलिस ने बंगाल से कुछ की गिरफ्तारियां कर ली हैं, लेकिन इसमें मुख्य आरोपी तौसीफ अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस ने चारों तरफ अपनी टीम लगाई हुई है। पुलिस काफी तेजी से मॉनिटरिंग कर रही थी।
चंदन की उस वक्त सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई थी, जब उसका पटना के नामी पारस अस्पताल में इलाज चल रहा था। चंदन हत्याकांड से बिहार पुलिस और प्रशासन पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे थे।
हत्याकांड में 10 शूटर
चंदन मिश्रा हत्याकांड में तौसीफ उर्फ बादशाह, बलवंत, अभिषेक, मन्नु सिंह, नीलेश, सूर्यमान, नीशू सहित 10 शूटर्स के नाम सामने आए थे। अपराधियों के पश्चिम बंगाल में होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी टीम को फ्लाइट से वहां भेजा। बताया जा रहा है कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मुख्य शूटर अपने परिजनों को लेकर गयाजी भी गया था। गयाजी से पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लिया था। सूत्र बताते हैं कि परिजनों ने ही पुलिस को बादशाह के पश्चिम बंगाल भागने की जानकारी दी थी।
कब हुई थी चंदन मिश्रा की हत्या ?
चंदन मिश्रा कुछ दिन पहले पैरोल पर बाहर आया था। पटना के पारस अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा था। गुरुवार सुबह मुख्य आरोपी तौसीफ समेत 5 लोग अस्पताल के अंदर आए। फिर उन्होंने प्राइवेट वार्ड में जाकर ताबड़तोड़ गोलियां चंदन पर चला दीं। चंदन की मौके पर ही मौत हो गई।