कानपुर में मिश्री बाजार में दो स्कूटी में हुआ धमाका, बाजार में मची अफरातफरी, कईं लोग घायल, फॉरेंसिक टीम मौके पर

Kanpur Blast News: यूपी के कानपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाजार में खड़ीं दो स्कूटियों में तेज धमाका हुआ। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
Kanpur Blast: कानपुर में मेस्टन रोड पर स्थित मिश्री बाजार में बुधवार देर शाम जोरदार धमाका हुआ। ये धमाका दो स्कूटी में हुआ, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई। धमाके की चपेट में आने से चार से पांच लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही।
मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही हैं। धमाके की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल भी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं और जांच-पड़ताल कर रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने दी जानकारी
संयुक्त पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) आशुतोष कुमार ने बताया कि मूलगंज थाना अंतर्गत मिश्री बाजार इलाके में आज दो स्कूटर खड़े थे, जिनमें विस्फोट हो गया। यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई, जिसमें एक महिला समेत कुल 8 लोग घायल हैं।
घटनास्थल पर जांच-पड़ताल के बाद पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल उर्सला हॉस्पिटल पहुंचे। घायलों से मिलने के बाद उन्होंने बताया कि आठ लोगों को यहां लाया गया था। इनमें से दो लोग मामूली रूप से घायल थे, जिनको प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। वहीं छह लोग गंभीर घायल थे। इनको अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
500 मीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
घटना मूलगंज थाना क्षेत्र के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में बुधवार शाम करीब 7:30 बजे हुई। शाम का समय होने के चलते बाजार में काफी चहल-पहल थी। इसी बीच मिश्री बाजार में सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज करीब 500 मीटर दूर तक सुनाई दी, जिसे सुनकर लोग सहम गए। वहीं घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई।