कैलिफोर्निया में भारतीयों को मिला गिफ्ट, दिवाली पर राजकीय अवकाश घोषित

Diwali 2025: अमेरिका के कैलिफोर्निया में दिवाली को ऑफिशियली स्टेट हॉलिडे घोषित कर दिया गया है। शहर के गवर्नर गेविन न्यूसम ने इस संबंध में एक बिल पर हस्ताक्षर किए है। California Diwali Holiday: देशभर में दिवाली की तैयारियां चल रही हैं। अब दिवाली के राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय त्योहार बनने की तरफ बढ़ रहा […]
Amritpal Singh
By : Updated On: 08 Oct 2025 10:55:AM
कैलिफोर्निया में भारतीयों को मिला गिफ्ट, दिवाली पर राजकीय अवकाश घोषित

Diwali 2025: अमेरिका के कैलिफोर्निया में दिवाली को ऑफिशियली स्टेट हॉलिडे घोषित कर दिया गया है। शहर के गवर्नर गेविन न्यूसम ने इस संबंध में एक बिल पर हस्ताक्षर किए है।

California Diwali Holiday: देशभर में दिवाली की तैयारियां चल रही हैं। अब दिवाली के राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय त्योहार बनने की तरफ बढ़ रहा है। विदेश में बड़ी संख्या भारतीय प्रवासी रहते हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी है। वहां के गर्वनर ने दिवाली पर राजकीय अवकाश घोषित किया है।

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने कहा कि, उन्होंने विधानसभा सदस्य ऐश कालरा की ओर से दिवाली को राजकीय अवकाश घोषित करने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

कैलिफोर्निया में है भारतीयों की बड़ी आबादी

सितंबर में दिवाली को आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित करने वाला ‘एबी 268’ नाम का विधेयक कैलिफोर्निया विधानमंडल के दोनों सदनों से सफलतापूर्वक पारित हो गया था, जिस पर न्यूसम के अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा थी। कालरा ने पिछले महीने कहा था, ‘‘कैलिफोर्निया भारतीय अमेरिकियों की सबसे बड़ी आबादी वाला स्थान है और दिवाली को आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित करने से लाखों कैलिफोर्निया वासियों तक इसका संदेश पहुंचेगा जो इसे मनाते हैं और विविधता से भरे हमारे राज्य में कई लोगों को इसे अपनाने में मदद मिलेगी।’’

भारतीय अमेरिकी समुदाय​ ने किया फैसले का स्वागत

सामुदायिक नेताओं और प्रमुख प्रवासी संगठनों ने कैलिफोर्निया में दिवाली पर राजकीय अवकाश घोषित करने की घोषणा का स्वागत किया है। गैर-लाभकारी संगठन ‘इंडियास्पोरा’ ने कहा कि यह मान्यता ना केवल दिवाली की जीवंतता को दर्शाती है, बल्कि अमेरिका भर में भारतीय अमेरिकी समुदाय के स्थायी प्रभाव को भी दर्शाती है। ‘इंडियास्पोरा’ के संस्थापक और अध्यक्ष एमआर रंगास्वामी ने एक बयान में कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय भारतीय अमेरिकियों की उन पीढ़ियों का सम्मान करता है जिन्होंने कैलिफोर्निया के विकास और सफलता में योगदान दिया है।

इन राज्यों में पहले से है अवकाश

कालरा ने कहा, ‘‘दिवाली सद्भावना, शांति और नवीनीकरण की साझा भावना के संदेश के साथ समुदायों को एक साथ लाती है। कैलिफोर्निया को दिवाली और इसकी विविधता को अपनाना चाहिए, ना कि इसे अंधेरे में छिपाकर रखना चाहिए।’’ अक्टूबर 2024 में पेंसिल्वेनिया दिवाली को आधिकारिक तौर पर राजकीय अवकाश के रूप में मान्यता देने वाला पहला राज्य बना था। इसके बाद इस वर्ष कनेक्टिकट ने इसे राजकीय अवकाश घोषित किया है। न्यूयॉर्क सिटी में दिवाली पर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad