Gold Smuggling: अधिकारियों का अनुमान है कि इस पेस्ट से 20 किलो से अधिक शुद्ध सोना निकाला जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है।
Couple caught at Surat Airport: सूरत एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले में एक कपल को पकड़ा गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने कपड़ों के नीचे सोने का पेस्ट छुपाकर भारत लाने की कोशिश की। अधिकारियों को जब उनकी चाल-ढाल कुछ अजीब लगी, तो शक के आधार पर तलाशी ली गई और बड़ी मात्रा में सोना बरामद हुआ।
क्या है पूरा मामला?
घटना 20 जुलाई की रात की है, जब कपल दुबई से भारत लौट रहा था। दोनों एयर इंडिया की फ्लाइट से सूरत एयरपोर्ट पर उतरे थे और गुजरात के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर जब एक CISF के इंटेलिजेंस विंग अधिकारी ने उन्हें पकड़ा। बातचीत में CISF के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, “उनकी चाल-ढाल सामान्य नहीं लग रही थी और पेट के आसपास हल्का उभार दिख रहा था, जो शरीर की बनावट से मेल नहीं खा रहा था।”
28 किलो सोने की पेस्ट से निकल सकता है 20 किलो शुद्ध सोना
अधिकारियों का अनुमान है कि इस पेस्ट से 20 किलो से अधिक शुद्ध सोना निकाला जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है। जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, “यह सूरत एयरपोर्ट के इतिहास की सबसे बड़ी बरामदगी हो सकती है। यह ऑपरेशन दिखाता है कि व्यवहार आधारित प्रोफाइलिंग और CISF-कस्टम विभाग की तालमेल कितनी कारगर है।”