ऑनलाइन गेमिंग एप से साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

Panipat Police: साइबर क्राइम पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे कैश व काफी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप, पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड, पैसे गिनने की मशीन आदि बरामद किए।
Cyber Fraud Gang Busted: आज कल कोई भी साइबर ठगी का शिकार आसानी से हो जाता है। लोगों को आए दिन साइबर पुलिस की तरफ से जागरुक करने का भरपुर प्रयास किया जाता है। ऐसे में पानीपत पुलिस के हाथ साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड किया है। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पानीपत के रहने वाले विपुल चोपड़ा और सन्नी नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी में थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे कैश व काफी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप, पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड, पैसे गिनने की मशीन आदि बरामद किए।
पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 27हजार 675 रुपये कैश बरामद किया। इसके साथ ही आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि पूछताछ में अन्य लोगों के शामिल होने की भी पुलिस जानकारी हासिल कर सके। इसके साथ ही पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खातों की भी जांच करेगी।

साइबर ठग युवाओं को बनाते थे शिकार
युवाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए छोड़ गिरोह ने एजेंट रखे थे। साइबर ठग ऑनलाइन एप्प के जरिये लोगों से पैसों की ठगी करते थे। इसके लिए एप्प में इंस्टाल सॉफ्टवेयर में ऐसी सेटिंग कर रखी थी कि ज्यादातर लोग सट्टे में लगे पैसे हार जाते थे। अपने ग्राहक बनाने के लिए कुछ लोगों क जीतवा भी देते थे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को झांसे में लिया जा सके।
आरोपियों ने एक फर्जी कंपनी भी बना रखी थी जिसके जरिए पैसे का लेन देन दिखाते थे। पुलिस का दावा 25 से 30 ग्राहकों की सट्टा खेलने की जानकारी मिल पाएगी। सट्टा खेलने और खिलाने की शिकायत के आधार पर रेड की गई, जिसमें 2 आरोपी पकड़े गए।
इसके साथ ही डीएसपी सतीश वत्स ने मां-बाप और युवाओं से की खास अपील की है कि माता-पिता को ध्यान रखना चाहिए कि उनका बच्चा मोबाइल में क्या काम कर रहा है। साथ ही बच्चों को भी ज़रा सावधानी से मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहिए।