RBI कर्मचारी बनकर 1.90 करोड़ की साइबर ठगी
Haryana News: साइबर अपराधियों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरबीआई का कर्मचारी बनकर 1,90,78,699 रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठगी की रकम में से 30 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में होल्ड भी करा लिए हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित शकुजा (51) निवासी टैगोर गार्डन, वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी ने ठगों को अपने नाम से खुलवाए गए फर्म अकाउंट उपलब्ध कराए थे, जिनका इस्तेमाल ठगी की रकम को ट्रांसफर कराने में किया गया।
पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर-29 निवासी पीड़ित ने बताया कि 6 दिसंबर 2025 को उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एयरटेल हेडक्वार्टर, गुरुग्राम का कर्मचारी बताया और कहा कि उसका वाई-फाई कनेक्शन काटा जा रहा है। इसके बाद पीड़ित के व्हाट्सएप पर दूसरे नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को आरबीआई का कर्मचारी बताया।
आरोप है कि ठगों ने पीड़ित को डराकर कहा कि उसके बैंक खातों में मौजूद एफडी की राशि की जांच की जानी है और आरबीआई पोर्टल के अनुसार बताए गए खातों में पैसा जमा कराना होगा। ठगों के झांसे में आकर पीड़ित ने RTGS के माध्यम से अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर कुल 1,90,78,699 रुपये बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसे कोई रकम वापस नहीं मिली।
मामले की जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी अमित शकुजा ने “वी.एस ज्वैलर्स” के नाम से फर्म अकाउंट खुलवाया था, जिसे आगे ठगों को इस्तेमाल के लिए दिया गया। आरोपी बीए पास है और वेस्ट दिल्ली में उसकी ज्वैलरी की दुकान है। उसकी फर्म के खाते में ठगी के करीब 10 लाख 10 हजार रुपये आए थे।
साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।