Humayun’s Tomb In Delhi Collapses: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के पास स्थित एक दरगाह में छत का हिस्सा गिरने से एक दुखद हादसा हुआ है। यह घटना (15 अगस्त 2025) शाम को हुई। सामने आई जानकारी के मुताबिक हुमायूं के मकबरे के परिसर में स्थित दरगाह शरीफ पट्टे शाह में एक कमरे की छत का एक हिस्सा अचानक ढह गया।
इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला गया है। मलबे के नीचे और भी लोगों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद दिल्ली फायर सर्विस की पांच गाड़ियां, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है। पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है और मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है।
वहीं इस हादसे के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन सामने आई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में हो रही लगातार बारिश के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है।