बड़े पर्दे के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘धड़क 2’, इस दिन देगी दस्तक

Dhadak 2 OTT Release Date: ‘धड़क 2’ थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। जानें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म को आप कब और कहां देख पाएंगे। Siddhant Chaturvedi, Triptii Dimri starrer Dhadak 2 OTT Release: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ की ओटीटी […]
Khushi
By : Updated On: 25 Sep 2025 16:37:PM
बड़े पर्दे के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘धड़क 2’, इस दिन देगी दस्तक

Dhadak 2 OTT Release Date: ‘धड़क 2’ थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। जानें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म को आप कब और कहां देख पाएंगे।

Siddhant Chaturvedi, Triptii Dimri starrer Dhadak 2 OTT Release: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ की ओटीटी रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब तक ओटीटी पर नहीं आई है। लेकिन अब फैंस को ‘धड़क 2’ को घर बैठे देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। फिल्म सितंबर के महीने में ही ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है।

नेटफ्लिक्स पर देखें फिल्म

‘धड़क 2’ का प्रीमियर 26 सितंबर, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने वाला है। निर्माताओं ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, ‘2 दुनिया, 2 दिल और बस एक धड़क।’ ‘धड़क 2’ का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है, वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। इस रोमांटिक ड्रामा में तृप्ति ने विधि और सिद्धांत ने नीलेश की भूमिका निभाई है। आशीष चौधरी, विपिन शर्मा, मंजिरी पुपला, दीक्षा जोशी और आदित्य ठाकरे जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं।

?utm_source=ig_web_button_share_sheet

‘धड़क 2’ का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘धड़क 2’ का बजट 40 करोड़ रुपए है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ने भारत में 22.45 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘धड़क 2’ ने 31.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट तक नहीं निकाल पाई और बुरी तरह फ्लॉप हो गई।

सिद्धांत और तृप्ति का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट पर सिद्धांत चतुर्वेदी के पास फिल्म ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’ पाइपलाइन में है। इस फिल्म में वामिका गब्बी और जया बच्चन भी दिखाई देंगी। वहीं तृप्ति डिमरी के पास इस वक्त कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। एक्ट्रेस शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रोमियो’ में इश्क फरमाती नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 12 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा तृप्ति के पास साउथ स्टारर प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ भी है। इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad