Tariff on India: अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूसी तेल खरीद के लिए टैरिफ लगाने से भारत और अमेरिका के बीच दरार पैदा हुई है।
US Trade Tariff against India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में बड़ी बात कही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये भी स्वीकारा कि भारत पर 50 प्रतिशत के टैरिफ लगाने का फैसला आसान नहीं रहा है। इसके साथ ही ट्रंप ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने के अपने दावे को भी दोहराया है।
इसी के साथ खबरें हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक तरफ तो भारत पर 100 फीसदी की टैरिफ लगाने की तैयारी में हैं। वहीं दूसरी तरफ वो आए दिन भारत के प्रति नरमी दिखाते रहते हैं। उन्होंने नए बयान में कहा कि रूसी तेल की खरीद पर भारत से अमेरिका संग रिश्तों में दरार आई है और भारत के खिलाफ 50 फीसदी टैरिफ पर फैसला लेना काफी मुश्किल था।
ट्रंप ने माना भारत-अमेरिका संबंधों में आया तनाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने12 सितंबर को एक इंटरव्यू में ये माना कि इस फैसले से भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव पैदा हुआ है। ट्रंप ने कहा, ‘भारत रूसी तेल का एक बड़ा ग्राहक है। मैंने इसे रोकने के लिए भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया क्योंकि वे रूस से तेल खरीदते हैं। यह कोई आसान काम नहीं है। यह बड़ी बात है और इससे भारत के साथ रिश्ते में दरार पैदा होती है।’ इसके साथ ही ट्रंप ने स्वीकार किया कि भारत पर इतना बड़ा टैरिफ लगाना उनके लिए भी आसान निर्णय नहीं था।
रूस-यूक्रेन विवाद को नहीं सुलझा पाए
फॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, “मुझे लगा था कि यूक्रेन और रूस के बीच सबसे आसान होगा। टैंगो के लिए दो लोगों की जरूरत होती है। जब पुतिन ऐसा करना चाहते थे, तो जेलेंस्की नहीं करते थे। जब जेलेंस्की ऐसा करना चाहते थे, तो पुतिन नहीं करते थे। अब जेलेंस्की ऐसा करना चाहते हैं और पुतिन पर सवालिया निशान है। हमें बहुत सख्ती से जवाब देना होगा। पुतिन के साथ मेरे हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं, यही एकमात्र युद्ध है जिसका मैं समाधान नहीं कर पाया हूं।”
भारत-पाक संघर्ष पर फिर बोले ट्रंप
ट्रंप ने एक बार फिर से यह भी दोहराया कि उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में कई युद्ध रुकवा दिए हैं। ट्रंप ने कहा, ‘मैंने सात संघर्ष जनवरी से अब तक सुलझाए हैं। इनमें पाकिस्तान और भारत का मई के महीने में हुआ टकराव भी शामिल हैं।’ पहलगाम हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान से सीजफायर के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 30 से ज्यादा बार बोल चुके हैं। हालांकि भारत ने उनके दावे को पूरी तरह खारिज किया है।