Earthquake: इंडोनेशिया में आज फिर जोरदार भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6 से ज्यादा रही। पिछले 3 महीने में 5 से 6 की तीव्रता वाले 4 भूकंप इंडोनेशिया में आ चुके हैं, जो किसी बड़े खतरे का संकेत दे रहे हैं।
Earthquake in Indonesia: इंडोनेशिया में एक बार फिर भूकंप के भयंकर झटके महसूस हुए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इंडोनेशिया के सुलावेसी क्षेत्र के मिनाहासा प्रायद्वीप में बुधवार और गुरुवार (24 जुलाई) रात करीब 2.20 बजे भूकंप आया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) ने भूकंप आने की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र 147 किलोमीटर की गहराई में मिला, जिसकी तीव्रता 6 से ज्यादा रही। 2 दिन पहले भी इंडोनेशिया के सेराम में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई थी।
3 महीने में 4 बार आ चुका है भूकंप
सेराम में आए भूकंप का केंद्र अंबोन से लगभग 244 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व और अमाहाई से 155 किलोमीटर दूर धरती के नीचे 15 किलोमीटर की गहराई में मिला था। इससे पहले जुलाई महीने में इंडोनेशिया के तनिम्बर द्वीप समूह के तट पर भूकंप आया था, जिसका केंद्र 98 किलोमीटर की गहराई में मिला था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई थी। मई महीने में भी साउथ सुमात्रा में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर आया था।
जानकारी के लिए बता दें कि विश्व में सबसे ज्यादा भूकंप इंडोनेशिया, जापान और फिलीपींस में आते हैं। इंडोनेशिया में ज्यादा भूकंप आने का कारण भी रिंग ऑफ फायर है, जहां ज्वालामुखी गतिविधियां और टेक्टोनिक प्लेटों की टक्कर बार-बार भूकंप का कारण बनती है। 2004 में सुमात्रा में 9.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी वजह से सुनामी आ गई थी।