Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और राज्य पुलिस की ओर से आतंकियों को पकड़ने और इलाके को सुरक्षित बनाने का प्रयास पूरी ताकत से किया जा रहा है।
Kishtwar Encounter: अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे हैं, वहीं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने तीन से चार दहशतगर्दों को घेर लिया है। आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े बताए जा रहे है। जानकारी के अनुसार ताजा मुठभेड़ किश्तवाड़ के चतुरु इलाके में चल रही है। सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि यहां घने जंगलों में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
सुरक्षाबलों के करीब पहुंचते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। ये ऑपरेशन अब भी जारी है। जानकारी मिली है कि इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी घायल हो गया है।
जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, “विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर किश्तवाड़ के कंजल मांडू में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया है और अभियान जारी है।”
इससे पहले 26 जून को ही एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जैश के एक आतंकी को ढेर कर दिया था। यह मुठभेड़ उधमपुर में हुई थी। सुरक्षाबल पिछले एक साल से इस आतंकी की तलाश में थे, जो आखिरकार मारा गया।