पाकिस्तान की ट्रेन में धमाका, पटरी से उतरे डिब्बे, सामने आया वीडियो

Pak Jaffar Express: बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में जाफ़र एक्सप्रेस में विस्फोट होने से ट्रेन के कई डिब्बे पलट गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। फिलहाल किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। Pakistan Jaffar Express Train: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले के दश्त […]
Jaspreet Singh
By : Updated On: 24 Sep 2025 07:48:AM
पाकिस्तान की ट्रेन में धमाका, पटरी से उतरे डिब्बे, सामने आया वीडियो

Pak Jaffar Express: बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में जाफ़र एक्सप्रेस में विस्फोट होने से ट्रेन के कई डिब्बे पलट गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। फिलहाल किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Pakistan Jaffar Express Train: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले के दश्त इलाके में मंगलवार (23 सितंबर) को जाफर एक्सप्रेस में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे हड़कंप मच गया। विस्फोट के बाद जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और कई डिब्बे पलट गए। खबर हैं कि इस हादसे में कम से कम तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, लोग इधर उधर भागने लगे।

जानकारी के मुताबिक ये विस्फोट उस समय हुआ जब ट्रेन दश्त इलाके से गुजर रही थी। ये धमाका कितना तेज था इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धमाके के बाद ट्रेन के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त होकर पटरी से नीचे उतरकर पलट गए। जिसकी वजह से कई लोग फंस गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

https://twitter.com/Theunk13/status/1970506212023169417

BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी

रिपोर्ट के मुताबिक, जाफर एक्सप्रेस की पटरियों पर पेशावर में आईईडी फिक्स कर ब्लास्ट किया गया। इस विस्फोट से ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए हैं। इस धमाके की बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने जिम्मेदारी ली है।

इस साल 11 मार्च को भी हुआ था ट्रेन पर हमला

बताते चलें कि जाफर एक्सप्रेस वही ट्रेन है, जिस पर इस साल 11 मार्च को BLA के लड़ाकों ने बड़ा हमला कर दर्जनों सैन्यकर्मियों को बंधक बना लिया था। उस दौरान ट्रेन बलूचिस्तान प्रांत के बोलान जिले में क्वेटा से पेशावर जा रही थी। लड़ाकों ने ट्रेन को रोकने के लिए पटरियों पर बम लगाए थे। साथ ही कुछ सुरंगों और ट्रैक हिस्सों में विस्फोट किए गए।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad