Pakistan Punjab Flood Crisis 2025: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लगातार बारिश और नदियों के उफान से भीषण बाढ़ आई है। अब तक 24 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 3100 गांव जलमग्न हो चुके हैं।
Flood in Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रिकॉर्ड तोड़ मानसूनी बारिश के कारण आई विनाशकारी बाढ़ से 24 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और एक हजार से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए हैं। स्थानीय मीडिया ने प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के हवाले से कहा कि यह क्षेत्रीय इतिहास की सबसे भीषण बाढ़ आपदाओं में से एक है।
पीडीएमए के महानिदेशक इरफान अली काठिया ने सोमवार को कहा कि भारी बारिश और उफनती नदियों के कारण पूरे प्रांत में 3,100 से ज्यादा गांव और लगभग 2,900 बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। लगातार मानसूनी बारिश और बाढ़ के पानी ने पूरे पाकिस्तान में खेतों को बर्बाद कर दिया है। कटाई के लिए तैयार फसलें नष्ट हो गई हैं, जिससे देश में खाद्य संकट और मुद्रास्फीति की चिंताएं बढ़ गई हैं।
फसलें तबाह, किसान बर्बाद
लगातार हो रही मानसूनी बारिश से खाद्य संकट और महंगाई बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़ दी है, क्योंकि उनके पास अब न फसल है और न ही आय का कोई जरिया। पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, देश के सबसे बड़े प्रांत में पिछले सप्ताह आई विनाशकारी बाढ़ से सैकड़ों गांव, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्रों में पानी भर गया है। मवेशी बह गए और किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। बड़े पैमाने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
पाकिस्तान की जनता पहले ही बढ़ती महंगाई के कारण परेशान
बाढ़ के कारण अब सब्जियों पर भी संकट आ गया है। पहले के मुकाबले सब्जियों के रेट आसमान छू रहें है। हालात यहां तक पहुंच गए है कि सब्जी मार्केट में सप्लाई ना होने के कारण खराब हो चुकी सब्जी को भी महंगे रेट में बेचा जा रहा है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में इन दिनों जहां टमाटर 300 रुपये से अधिक रेट पर मिल रहें है वहीं प्याज का रेट भी 250 से अधिक पहुंच गया है। इसी तरह अन्य सब्जियों के रेट में भी काफी बढोत्तरी हो गई है।
दावा किया जा रहा है कि इन दिनों बाढ़ के कारण पाकिस्तान में आलू के रेट 100 रुपये किलों से अधिक पहुंच गया है। इसके अलावा कुछ दिनों पहले लगभग 40 रुपये प्रति किलो बिकने वाले पालक के दम भी 200 रुपये किलो तक पहुंच गए है। वहीं भिंडी 200 रुपये किलो, लौकी 160 रुपये किलो, बैंगन 200 रुपये किलो और टमाटर भी लगभग 350 रुपये किलो बेचा जा रहा है। पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और अब सब्जियों के बढ़ते रेट ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। सब्जियों की बढ़ती महंगाई के कारण सब्जी विक्रेता से लेकर खरीदार तक सभी परेशान है।
पंजाब में हालात बिगड़ने के आसार
पीडीएमए के अनुसार, पंजाब में पंजनद नदी का जलस्तर 5 सितंबर को अपने चरम पर पहुंचने की आशंका है, जबकि सतलुज नदी का पानी सुलेमानकी और हेड इस्लाम सहित बैराजों की ओर बढ़ रहा है। पूरे पंजाब प्रांत में दो और दिनों तक मानसूनी बारिश का अनुमान है, जिससे राहत अभियान बाधित हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब प्रांत के मैदानी इलाकों में 100 से 200 मिमी के बीच भारी बारिश के कारण आई भीषण बाढ़ में कम से कम 164 लोगों की जान चली गई, जबकि 582 अन्य घायल हो गए।