Cleanliness Drive: गुरुग्राम से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कुछ विदेशी नागरिक स्वच्छता अभियान चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस अभियान का नेतृत्व सर्बियाई नागरिक लाजर कर रहे थे और इसमें फ्रांस, जापान और अमेरिका के नागरिक भी शामिल है।
Foreigners Clean Gurugram Garbage: दिल्ली-NCR से सटे गुरुग्राम में विदेशी नागरिकों द्वारा साफ-सफाई की मुहिम चलाई गई है। करीब 20 विदेशी नागरिकों ने गुरुग्राम के द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के आसपास बिखरे कूड़े को सड़कों और नालों से उठाया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस मुहिम में सर्बिया, फ्रांस और अन्य देशों के नागरिक शामिल थे।
सफाई करने वाले इस ग्रुप में विदेशी समेत देशी नागरिक भी शामिल थे। इन्होंने सड़कों पर बिखरी गंदगी के साथ-साथ नालियों के अंदर से भी कचरा साफ किया। मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाले अमन वर्मा के मुताबिक 15 दिन पहले इस समूह का गठन किया गया था। अमन वर्मा का कहना है कि समूह का उद्देश्य गुरुग्राम शहर को साफ-स्वच्छ रखना है। उन्होंने कहा कि यह शहर हमारा घर है, इसे साफ रखने की जिम्मेदारी हमारी है।
इस सफाई अभियान में शामिल फ्रांस की मटिंदा ने बताया कि गुरुग्राम एक खूबसूरत शहर है, लेकिन यहां हो रही गंदगी इसकी सुंदरता को कम कर देती है। मटिंदा ने आगे कहा कि ‘मेरा गुरुग्राम, मेरा इंडिया बहुत सुंदर है। यह मलबा अच्छा नहीं लगता। मेरा मानना है कि मेरा मलबा, मेरी जिम्मेदारी है। सभी नागरिकों को इस दिशा में आगे आना चाहिए।’ मटिंदा ने नाले से कचरा निकालने में सहायता की है।
सर्बिया के रहने वाले नजार के मुताबिक गुरुग्राम अमेजिंग प्लेस है, लेकिन हर इंसान अपने घर और दुकान के सामने 2 मीटर की जगह को साफ रखेगा तो गुरुग्राम जल्द साफ और सुंदर बनेगा। नजार और उनके साथियों ने मिलकर सड़कों पर झाडू लगाई और कचरे को इकट्ठा करके नालियों को साफ किया।