हरियाणा बोर्ड का बड़ा ऐलान! 10वीं-12वीं की परीक्षाएं फरवरी से शुरू
Haryana Board Exams; हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 26 फरवरी से आरंभ की जाएंगी। इन परीक्षाओं में प्रदेश भर से करीब 5 लाख 21 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। इसके साथ ही नकल पर रोक लगाने के लिए उड़नदस्तों की भी तैनाती की जाएगी।
बोर्ड ने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें और समय पर अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें। पूरी डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है, जिसे छात्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।