Anil Vij on CM Mann: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मनोचिकित्सक से परामर्श कराने की सलाह दी है।
Anil Vij’s advice to Punjab CM: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मनोचिकित्सक से इलाज कराने की सलाह दी। दरअसल, भगवंत मान ने पीएम मोदी के घाना दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि “प्रधानमंत्री 140 करोड़ की आबादी वाला देश छोड़कर 10,000 आबादी वाले देश घाना चले गए, जहां उन्हें सर्वोच्च सम्मान मिला।”
अनिल विज ने भगवंत मान के बयान पर किया पलटवार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्हें लगता है प्रधानमंत्री ‘घाना’ गए हुए हैं और वे 140 करोड़ की आबादी वाले देश को छोड़कर 10,000 की आबादी वाले देश में गए हैं, जहां उन्हें सर्वोच्च पुरस्कार मिला। इस बयान पर अनिल विज ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “मान साहब को किसी मनोचिकित्सक से मिलवाना चाहिए, जो देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं।
विज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर देश में जा रहे हैं, इसमें देश छोटा है या बड़ा, इसका कोई फर्क नहीं पड़ता। यह भारत के लिए गर्व की बात है कि उन्हें वहां सर्वोच्च सम्मान मिला। भगवंत मान की ऐसी टिप्पणियां बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
सुरजेवाला की तुलना बच्चों से की
विज ने तंज कसते हुए कहा, “जिस तरह छोटे बच्चे सुबह उठते ही दूध के लिए रोने लगते हैं, उसी तरह सुरजेवाला भी सुबह उठते ही रोने लग जाते हैं। उनका काम ही रोना है।”