ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाया गया सिखों के चौथे गुरु रामदास महाराज जी का प्रकाश उत्सव

Gurudwara Paonta Sahib: जिसमें भारी संख्या में हिमाचल समेत साथ लगते राज्यों से सांगते पहुंची और गुरु ग्रंथ साहिब महाराज को नतमस्तक हुई।
Sri Guru Ramdas Ji Parkash Purab: सिरमौर जिला के ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास महाराज जी का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया।
गुरुद्वारा परिसर में बीते तीन दिनों से चले अखंड पाठ साहिब के जहां आज के दिन समापन हुए। तो वहीं दिनभर गुरुद्वारा परिसर में कीर्तन एवं गुरमत समागमों का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में हिमाचल समेत साथ लगते राज्यों से सांगते पहुंची और गुरु ग्रंथ साहिब महाराज को नतमस्तक हुई।
मीडिया से बात करते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब कि मैनेजर गुरमीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा परिसर में गुरु रामदास महाराज जी का प्रकाश उत्सव बीते तीन दिनों से बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज विशेष तौर पर गुरुद्वारा परिसर में कीर्तन समागमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पंथ के प्रसिद्ध राजी जो थे कीर्तनकार संगत को निहाल कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आज के दिन यहां भारी संख्या में हिमाचल समेत साथ लगते राज्यों से संगत और संत पहुंच रहे हैं, संतों के रहने खाने पीने समेत लंगर के विशेष प्रबंध किए गए हैं।