War 2 Trailer Release:ट्रेलर में दो सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त मुकाबला देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं। ‘वॉर 2’ का ट्रेलर वाकई जबरदस्त है जिसमें दमदार एक्शन, रोमांस और दोनों लीड स्टार्स के बीच टकराव का का तड़का लगाया गया है।
Hrithik Roshan and Junior NTR’s War 2 Trailer OUT: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। फिल्म की रिलीज में तीन हफ्ते का टाइम रह गया है ऐसे में मेकर्स ने अब फाइनली इसका ट्रेलर रिलीज किया है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है।
ऋतिक एक बार फिर मेजर कबीर धालीवाल के रोल में लौट रहे हैं, जबकि जूनियर एनटीआर इस बार विक्रम नाम के खतरनाक एजेंट के किरदार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देखकर साफ है कि इस बार एक्शन और भी दमदार होने वाला है। ‘वॉर 2’ का ट्रेलर जितनी उम्मीदें थी, उससे कहीं ज्यादा धमाकेदार निकला।
ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक की आवाज से होती है, जो कहते हैं, ‘वे अपनी पहचान, परिवार और घर सब कुछ छोड़ देंगे, ताकि एक साया बन सकें’। वहीं जूनियर एनटीआर के किरदार की एंट्री भी काफी जोश से होती है, जो उन लड़ाइयों को लड़ने को तैयार है जिन्हें कोई और नहीं लड़ता।
ऋतिक-जूनियर NTR को देख बढ़ेगी एक्साइटमेंट
बीच-बीच में कियारा और ऋतिक की रोमांटिक झलक भी देखने को मिलती है, जो फिल्म में एक इमोशनल एंगल भी लाती है। इस ट्रेलर की सबसे खास बात कियारा आडवाणी का एक्शन अवतार है। एक सीन में वो ऋतिक के किरदार को जबरदस्त किक मारती नजर आती हैं। इसके बाद तेज रफ्तार गाड़ियों का पीछा, धमाके और जबरदस्त फाइट सीन देखने को मिलते हैं।
ट्रेलर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर का फेसऑफ कमाल का है। दोनों के हाई लेवल एक्शन सीन होश उड़ा देते हैं। ट्रेलर के आखिर में आशुतोष राणा भगवत गीता का श्लोक पढ़ते हुए किसी को याद दिलाते दिखाई देते हैं कि तुम एक सिपाही हो और ये वॉर है। ओवरऑल ‘वॉर 2’ का ट्रेलर देखकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं। इसी के साथ ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और फैंस अब फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।
एक्शन मोड में दिखेंगी कियारा
ट्रेलर रिलीज से एक दिन पहले कियारा आडवाणी ने एक खास बिहाइंड-द-सीन्स फोटो शेयर की थी। इस फोटो में वे ऋतिक रोशन और डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ नजर आई थीं। फोटो में कियारा टैंक टॉप और पैंट में काफी फिट दिख रही थीं, जबकि ऋतिक ने कैजुअल लुक में कैमरा फेस किया। कियारा ने फोटो के साथ लिखा, ‘ऑल सेट फॉर टुमॉरो’। ये फोटो फिल्म की शूटिंग के दौरान विदेश में ली गई बताई जा रही है।
14 अगस्त को देगी दस्तक
बता दें, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’ साल 2019 में आई ‘वॉर’ का सीक्वल है. ये यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है, जिसमें ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्में पहले ही शामिल हो चुकी हैं। ये फिल्म इस यूनिवर्स के लिए एक बड़ा मोड़ साबित होने वाली है। खास बात ये है कि ऋतिक और जूनियर एनटीआर फिल्म को साथ में प्रमोट नहीं करेंगे, बल्कि दोनों अलग-अलग प्रमोशन में नजर आएंगे। ये जबरदस्त एक्शन फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी।