Nepal Gen Z Protests: नेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़की हिंसा लगातार गहराती जा रही है। सोमवार को हुए प्रदर्शन और पुलिस कार्रवाई में अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
India Advisory for Nepal: नेपाल में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेताओं के घरों में आग लगा दी गई है। पीएम केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया है। पड़ोसी मुल्क में जारी घटनाक्रम को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए एडवायजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवायजरी में भारतीय नागरिकों को नेपाल यात्रा न करने की सलाह दी गई है।
भारत सरकार ने जारी की एडवायजरी
विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि नेपाल में बदलते हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति स्थिर होने तक वहां की यात्रा न करें। वर्तमान में नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वर्तमान निवास स्थान पर ही रहें, सड़कों पर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें।
नेपाल के अधिकारियों और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी स्थानीय सुरक्षा सलाह का पालन करने की भी सलाह दी जाती है। किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर, कृपया काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करें।
हेल्पलाइन नंबर भी जारी
भारत ने अपनी एडवाइजरी में यहां फंसे भारतीय नागरिकों से नेपाल के अधिकारियों और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी स्थानीय सुरक्षा एडवाइजरी का पालन करने की भी सलाह दी है। मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर आपात स्थिति में काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास को इस नंबर (977 9808602881, WhatsApp call की सुविधा) और (977 9810326134, WhatsApp call की सुविधा) पर कॉल कर सकते हैं।
नेपाल में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने एक पोस्ट में कहा, “नेपाल में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे किसी भी आपात स्थिति या मदद की जरुरत होने पर संपर्क के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के इन टेलीफोन नंबरों पर कॉल करें (+977 9808602881 और +977 9810326134)।”
आपको बता दें नेपाल में 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन के विरोध में कल हुए हिंसक प्रदर्शन ने आज और भी उग्र रूप ले लिया है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि सरकार ने हिंसक विरोध के बाद सोशल मीडिया ऐप्स पर के फैसले को वापस ले लिया है, बावजूद इसके हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है।