India and Canada: भारत में कनाडा ने अपना नया हाई कमिश्नर नियुक्त किया है। कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है।
India Appoints Next High Commissioner to Canada: भारत सरकार ने वरिष्ठ भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी दिनेश के. पटनायक को कनाडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पटनायक जल्द ही कनाडा में अपना कार्यभार संभालेंगे।
भारत में कनाडा ने अपना नया हाई कमिश्नर नियुक्त किया है। कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि क्रिस्टोफर कूटर भारत में कनाडा के नए हाई कमिश्नर होंगे। इससे पहले यह पद कैमरून मैके के पास था।
कौन हैं क्रिस्टोफर कूटर?
विदेश मंत्री अनीता आनंद ने बताया कि कूटर को 35 वर्षों से अधिक का राजनयिक अनुभव है। हाल ही में, उन्होंने इजराइल में कनाडा के प्रभारी राजदूत और दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, लेसोथो, मॉरीशस और मेडागास्कर में कनाडा के उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया है। उन्होंने बताया कि कूटर ने 1998 से 2000 तक नई दिल्ली स्थित भारत, नेपाल और भूटान स्थित कनाडाई उच्चायोग में मुख्य सेक्रेटरी के रूप में भी कार्य किया है।
अभी स्पेन के राजदूत हैं दिनेश के पटनायक
रिपोर्ट के मुताबिक विदेश नीति के क्षेत्र में पटनायक का लंबा अनुभव रहा है और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र, वियना, ब्रुसेल्स, जिनेवा सहित कई महत्वपूर्ण भारतीय मिशनों में कार्य किया है। इसके अलावा वो एशिया और अफ्रीका के कई देशों में भारत के राजनयिक मिशन का हिस्सा रह चुके हैं।
रिश्तों को सुधारना पटनायक की होगी चुनौती
राजनयिक विशेषज्ञ मानते हैं कि दिनेश पटनायक की नियुक्ति दोनों देशों के बीच ठंडे पड़े रिश्तों में नई शुरुआत का अवसर दे सकती है। हालांकि, चुनौतियां अभी भी बड़ी हैं क्योंकि खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर भारत और कनाडा के बीच लगातार मतभेद बने हुए हैं।
भारत सरकार को उम्मीद है कि पटनायक का अनुभव और राजनयिक कौशल इस तनावपूर्ण दौर में भारत के हितों की रक्षा करेगा और भारत-कनाडा रिश्तों को पटरी पर लाने में मदद करेगा।